F.I.R. आपके द्वार के तहत पहली F.I.R. होशंगाबाद में दर्ज।
होशंगाबाद से आदाब खान की रिपोर्ट।
होशंगाबाद। एफआईआर आपके द्वार के तहत शनिवार को पुलिस लाइन कंट्रोल रूम में शुभारंभ किया मध्य प्रदेश में पहली बार हंड्रेड नंबर डायल के द्वारा शासन ने एफआईआर आपके द्वार लागू की मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी एवं डीजीपी विवेक जोहरी ने योजना का शुभारंभ किया होशंगाबाद में नर्मदा कॉलोनी में पहली एफआईआर भी हुई फरियादी सत्य प्रकाश सैनी जो कि वर्तमान में कार्यरत है।
उनके साथ आरोपी राजकुमार नारोलिया, रंजीत व 4 ने की मारपीट मौके पर धारा आईपीसी 294, 323, 506, 34 मारपीट व जान से मारने की धमकी के अंतर्गत दर्ज की गई एडीजीपी आशुतोष राय ने हरी झंडी दिखाकर हंड्रेड नंबर को रवाना किया इस दौरान एडीजीपी आशुतोष राय, डीआईजी अरविंद सक्सेना, एसपी संतोष गौर, एडिशनल एसपी घनश्याम मालवीय, देहात थाना प्रभारी आशीष पवार ,सिटी थाना कोतवाली विक्रम रजक , डोलरिया थाना प्रभारी हेमलता कुशवाह, यातायात डीएसपी रमेश चंद्र गुप्ता, एवं जिले के सभी थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे।