मंडी खोलने के नये समय को लेकर सभी सब्जी मंडी के आढ़तियों, किसानों में आक्रोश।
वाराणसी से संतोष कुमार सिँह की रिपोर्ट।
वाराणसी। नए समय से मंडी खोलने को लेकर 10 तारीख से ही सभी मंडियों के आढ़तियों, किसानों में आक्रोश को देखते हुए वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने मीरापुर बसही उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मृत्युंजय सोनकर, चांदमारी नटिनियादाई व्यापार मंडल के अध्यक्ष जयप्रकाश तथा वाराणसी व्यापार मंडल के आईटी सेल के प्रभारी संतोष सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी की आढ़ती और किसानों से बात करके उनको शांत कराएं क्योंकि भी समय को लेकर किसान भाइयों के लिए चिंतित हैं। आज हमारी जिलाधिकारी से वार्ता हुई है और उनके अनुसार आढ़तियों और किसानों की मांग के अनुरूप समय में परिवर्तन जरूर करेंगे।
इसी क्रम में 11मई मंगलवार को लमही मंडी में किसानों, आढ़तियों का आक्रोश और बढ़ गया। किसानों ने अपनी सब्जियों को सड़क पर फेंक कर धरने पर बैठ गए। समय को लेकर जिसकी सूचना वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा को हुई उन्होंने मृत्युंजय सोनकर, जयप्रकाश और संतोष सिंह को फोन करके मौके पर तुरंत भेज कर स्थिति संभालने के लिए कहा और उन्होंने कहा कि व्यापारियों से इस बात को जरूर कहें कि जिलाधिकारी से वार्ता हो गई है और समय परिवर्तन जरूर किया जाएगा। जिसकी सूचना 11 मई शाम तक जिलाधिकारी के माध्यम से स्पष्ट हो जाएगी।
धरने पर बैठे लालपुर लमही मंडी के अध्यक्ष विजय शंकर यादव, उपाध्यक्ष रामजी पाल, महामंत्री रामचंद्र मौर्य, कोषाध्यक्ष अशोक सोनकर, मुरली पटेल, कैलाश सोनकर, पिंटू पटेल, अनिल पटेल तथा अन्य व्यापारी, किसानों को कैंट थानाध्यक्ष अश्विनी चौबे, मृत्युंजय सोनकर, जयप्रकाश जी द्वारा समझा कर धरने को समाप्त कराया गया तथा यह आश्वस्त किया गया कि अजीत सिंह बग्गा अध्यक्ष वाराणसी व्यापार मंडल की जिलाधिकारी से बातचीत हो गई है और समय में में परिवर्तन जरूर होगा।