नन्हें हाथों से बनी बेटियों की पेंटिंग, देश को दे रही उत्तम सन्देश।

नन्हें हाथों से बनी पेंटिंग देश को दे रही बड़ा संदेश।

वाराणसी से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।

वाराणसी। लोगों की सुरक्षित जिंदगी के लिए पीएम से लेकर डीएम तक लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं, बावजूद तफरी करने वालों की संख्या सड़कों पर दिख रही है। ऐसे में बहुत से लोग तो ये देखने के लिए निकल रहे हैं कि बाहर की स्थिति कैसी है। लोग बहाने के साथ घरों से निकलने को आतुर हैं। ऐसे में वाराणसी के इंटरनेशनल हिन्दू स्कूल एवं चिल्ड्रेनस एकेडमी के जागरूक बच्चे संस्कृति पाण्डेय एवं चैतन्य मिश्रा ने अपनी कल्पनाओं को आकार देते हुए अपने छोटे-छोटे हाथों से बनी पेंटिंग के माध्यम से की गई अपील देश को संदेश देती है। स्टे होम सेव लाइफ, Tribute to fighters of Corona viruse. जैसे प्रेरक स्लोगन लिखे हैं।

इन बच्चों की सीख सभी को प्रेरणा दे रही है।’ इंटरनेशनल हिन्दू स्कूल कक्षा-6 कि बच्ची संस्कृति पाण्डेय बताती हैं कि ‘अधिकांश समय सोशल मीडिया पर गुजर रहा है। जिस पर घरों से बाहर निकल रहे लोगों की पिटाई के साथ मनमानी भी दिख रही है। ऐसे में अपनी कक्षा के मित्रों के साथ हमने व्रत लिया कि समाज को भले ही हम न रोक सकें, खुद रूकेंगे, पापा को रोकेंगे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर