मातृ दिवस के उपलक्ष्य में मातृशक्ति नायब तहसीलदारों का गुलाब बाई कालोनी में किया सम्मान।

मातृ दिवस के उपलक्ष्य में मातृशक्ति नायब तहसीलदारों का गुलाब बाई कालोनी में किया सम्मान।

नागदा से संजय शर्मा की रिपोर्ट।

मातृ दिवस के उपलक्ष्य में कोरोना योद्धा के रूप पूरे शहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठा रही मातृशक्ति नायब तहसीलदार श्रीमती सलोनी पटवा एवं सुश्री अन्नु जैन का अभिनन्दन गुलाब बाई कालोनी में नवकिरण सामाजिक संस्था की पदाधिकारियों ने किया।

श्रीमती पटवा एवं सुश्री जैन कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में लाॅकडाउन के दौरान पूरे शहर में घूम घूम कर सुरक्षा संबंधी हिदायत दे रही हैं। साथ ही जो भी अनाधिकृत रूप से बाहर घूम रहे हैं उन पर सख्ती भी दिखा रही हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की सख्ती की ही देन है कि जिस नागदा में 10 के लगभग कोरोना संक्रमित मरीज हो गए थे। आज वह आंकड़ा शून्य पर पहुॅंच गया है। संक्रमण और अधिक नहीं फेला। लगातार 50 दिनों से अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करने के लिए सभी महिलाओं ने उनका पुष्प वर्षा, ताली बजाकर आभार व्यक्त किया। माला पहना कर तथा श्रीफल प्रदान कर दोनों ही अधिकारी को सम्मानित किया।

यहाॅं उपस्थित महिलाओं ने कहा कि यह हर नारी के लिए गौरव बात है कि इस प्रकार की महिला अधिकारी उनके शहर में पदस्थ हैं तथा उनकी सुरक्षा में लगी हैं। प्रशासन की इस टीम में शामिल लालसिंह कुशवाह, कृष्णकांत पाठक, राहुल सोनी, तपस विश्वास, राकेश भाटी आदि का भी बहुमान किया गया।

महिला अधिकारियों का स्वागत करते समय सामाजिक संगठन की अध्यक्ष मीना अग्रवाल, उपाध्यक्ष गीता गांधी, पूजा अग्रवाल, काजल तिवारी, निर्मला शर्मा, सचिव संगीता भारद्वाज, दुर्गा लिलानी, मीना लिलानी, अर्चना वर्मा, कोषाध्यक्ष श्यामा पोरवाल आदि उपस्थित थी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर