ठाणे-भिवंडी। एसटी की 20 बसों में बैठ प्रवासी मजदूर चले अपने मुलुक। 16 नाकाबंदी स्थलों पर 1020 वाहनों की जांच,18 हुई जप्त।

ठाणे-भिवंडी। एसटी की 20 बसों में बैठ प्रवासी मजदूर चले अपने मुलुक। 16 नाकाबंदी स्थलों पर 1020 वाहनों की जांच,18 हुई जप्त।

मुंबई से मुस्तकीम खान की रिपोर्ट।

रविवार को छोड़कर हर दिन ग्रुप में मजदूरों को लेकर जाएगी बस।

भिवंडी। महाराष्ट्र सरकार जिंदाबाद, भिवंडी पुलिस की जय के नारे लगाते महाराष्ट्र राज्य परिवहन मंडल की 20 बसें पांच सौ मजदूरों को लेकर उनके मुलुक के लिए भिवंडी के राजनौली, मानकोली नाके से रवाना हुई।

ये मजदूर पैदल ही आपने गांव के लिए जा रहे थे। जिन्हें रोककर भिवंडी पुलिस ने ग्रुप बनाकर उन्हें बसों में बैठा कर रवाना किया।

इस दौरान मजदूरों के चेहरे पर घर जाने की खुशी साफ झलक रही थी।

इधर पुलिस ने शहर में नाकाबंदी के दौरान 1020 वाहनों को रोककर उनकी तलाशी लेकर 18 वाहनों को जप्त कर लिया है।

मालूम हो कि भिवंडी के आस पास के हजारों मजदूर इन दिनों निजी वाहनों द्वारा अपने मूल गांव के लिए रोजाना जा रहे हैं।

कुछ मजदूर पैसे की कमी के कारण पैदल ही गांव के लिए चल दिए है। ऐसे ही सैकड़ो मजदूर मुंबई औऱ आस पास से आकर मुंबई नाशिक स्थित मानकोली, राजनोली नाके पर रुके हुए थे।

जिसके बाद भिवंडी की शांतिनगर, नारपोली पुलिस ने पहले इन मजदूरों का 22 से 25 -25 लोगों का ग्रुप बनाया।

इसके बाद एसटी बस मंगाकर उन्हें बैठाना शुरू किया। एक के बाद एक कुल 20 बसों को मंगाकर पुलिस ने प्रवासी मजदूरों का नाम, आधार नंबर, गांव जाने का पता लिखकर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर उन्हें बसों में बैठाया।

तत्पश्चात उसे एमपी शिरपुर बार्डर के लिए रवाना किया गया।

इस दौरान मजदूरों ने खुशी जाहिर करते हुए महाराष्ट्र सरकार, पुलिस महकमे के जयकार की नारेबाजी की।

भिवंडी के डीसीपी राजकुमार शिंदे ने बताया कि इन दोनों नाकों से हर दिन एसटी की बसे मजदूरों को लेकर उनके गांव के लिए रवाना किया जाएगा। मात्र रविवार को यह प्रक्रिया बंद रहेगी।

इधर उन्होंने बताया कि भिवंडी के कुल 16 नाकाबंदी स्थलों पर कुल 1020 वाहनों की चेकिंग की गई।

जिसमें से दो पहिया 460, तीन माहिया 203 और चार पहिया 357 वाहनों का समावेश है।इस चेकिंग में 13 पुलिस अधिकारी, 58 कर्मचारी और 12 ट्रैफिक पुलिसकर्मी शामिल थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर