कोरोना से लड़ने में नागरिकों का सहयोग आवश्यक: कलेक्टर कलेक्टर,एसपी ने दिलाई सोशल डिस्टेंसिंग की शपथ।
हरदा। कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने सोमवार को शहर के निरीक्षण के दौरान चांडक चौराहे पर नागरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग की शपथ दिलाई। अधिकारियों द्वारा लोगों को अनावश्यक घर से बाहर न निकलने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क का उपयोग करने तथा साबुन अथवा सैनिटाइजर से बार-बार हाथ साफ करने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि कोरोना बीमारी अभी खत्म नहीं हुई है। देश में संक्रमित मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिले में बीमारी को नियंत्रित रखने के लिए प्रशासन को आपका सहयोग अत्यंत जरूरी है। आप सभी ली गई शपथ का पालन करें। अपने परिवारवालों तथा संपर्क में आने वाले अन्य लोगों को भी समझाइए।