ठाणे-भिवंडी बिजलीकर्मी भी हैं कोरोना योद्धा।
भिवंडी से मुस्तकीम खान की रिपोर्ट।
भिवंडी। पूरा देश इस समय वैश्विक महामारी से जूझ रहा है।
इस विकट परिस्थिति से निपटने के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन किया गया है।
और महामारी पर विजय पाने के लिए सभी को घरों में रहने की हिदायत दी गई है।
सरकार का कहना है कि कोरोना को तभी हराया जा सकता है जब घर की लक्ष्मण रेखा को न लांघा जाय।
इस लड़ाई में अपने जान की परवाह न करने वाले पुलिस, डॉक्टर्स, सफाईकर्मी जनता की सेवा में निरंतर डटे हुए हैं।
लेकिन इन सब के बीच कुछ ऐसे भी लोग है जिनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।
जब कोरोना पर विजय हासिल होगा तो इतिहास में इनका भी नाम दर्ज किया जाएगा।
वह है जनता को दिन रात बिजली आपूर्ति को सुचारू करने में जुटे बिजलीकर्मी।
पुलिस व अन्य विभागों की तरह ये लोग भी महामारी फैला होने के बावजूद जनता को 24 घंटे बिजली की सप्लाई देने के लिए घर परिवार को छोड़ मोर्चे पर डटे हुए है।
ताकि जनता को बेहतर ढंग से बिजली मिले और वे घर मे रहकर कम्प्यूटर, टीवी, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों द्वारा अपना काम व मनोरंजन घर मे रहकर उठा सके।तमतमाती धूप में गर्मी से बेहाल होकर जनता को घर से बाहर निकलने की नौबत न आए।
रमजान के महीने में भिवंडी, मुंब्रा जैसे क्षेत्र में लॉकडाउन में बिजली की सप्लाई किसी चुनौती से कम नहीं है।
ऐसे में बिजली वितरण कंपनियों के साथ काम करने वाली टोरंट पावर कंपनी के कर्मचारी इस चुनौती को बाकायदा पूरा कर बेहतर बिजली सप्लाई द्वारा लॉक डाउन में लोगों को घर मे रहने में मदद कर रहे हैं।
टोरंटकर्मी किसी भी समय नेटवर्क में होने वाले दोषों को दूर करने में कोई गुरेज नही कर रहे है।
घरों के अंदर रहें, और सुरक्षित रहें इसी ध्येय के मद्देनजर बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी होते ही टोरंट पावर व महावितरण के कर्मचारी आपने जान की परवाह किए बिना, चाहे वह एक कन्टेनमेंट क्षेत्र हो या हॉटस्पॉट, वे आपूर्ति को बहाल करने के लिए भागते हैं ताकि हमारे कार्यक्रम में न्यूनतम व्यवधान हो।
इस कठिन समय में हमें बिजलीकर्मी व उनकी परिस्थिति पर भी विचार करना चाहिए।
वे घर परिवार को छोड़कर अन्य विभागों की तरह ही कर्तव्य को प्राथमिकता दे रहे हैं।
इसके बावजूद कुछ लोग तकनीकी दोष के कारण बिजली व्यवधान होने पर शिकायतों की झड़ी लगा देते है।
हमें इनके प्रयासों को नहीं भूलना चाहिए। हमें यह समझने की जरूरत है कि किसी भी अन्य मशीनरी की तरह, बिजली नेटवर्क को भी रखरखाव की आवश्यकता होती है ।
और इस रखरखाव के लिए आपूर्ति को कुछ समय के लिए बंद करना अनिवार्य होता है।
तकनीकी खराबी के मामले में भी आपूर्ति बाधित हो जाती है लेकिन ये योद्धा सुनिश्चित करते हैं कि खराबी जल्द से जल्द ठीक हो जाए।
जरुरी हैं कि हम इन मुद्दों पर भी विचार करें और इन लोगों को भी धन्यवाद दें।जिनके बिना इस मुश्किल समय से गुज़रना हमारे लिए लगभग असंभव ही है।
इन “बिजली योद्धाओं” को मेरा सलाम।