अवैध रेत उत्खनन रोकने के लिए कार्य करेगी नर्मदा सेवा समितियाँ। कलेक्टर-एसपी ने सिगौन एवं उचान का किया दौरा

अवैध रेत उत्खनन रोकने के लिए कार्य करेगी नर्मदा सेवा समितियाँ। कलेक्टर-एसपी ने सिगौन एवं उचान का किया दौरा।

हरदा जिले में नर्मदा नदी से अवैध रेत उत्खनन रोकने के लिए ग्रामों में गठित नर्मदा सेवा सुरक्षा समितियाँ कार्य करेगी। नर्मदा किनारे के सभी ग्रामों में इन समितियों का पुनर्गठन किया जाएगा। इन समितियों में 25 वर्ष से 45 वर्ष तक की आयु के व्यक्तियों को शामिल किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुमार यादव ने नर्मदा किनारे बसे सिगौन एवं उचान ग्रामों का दौरा कर ग्रामवासियों से चर्चा की तथा स्थानीय अधिकारियों को सभी ग्रामों में समितियों का गठन करने के निर्देश दिए। अधिकारियों द्वारा ग्रामवासियों से चर्चा कर कहा कि आप लोग नर्मदा को माँ के रूप में पूजते हैं। इन समितियों के माध्यम से माँ नर्मदा की सुरक्षा में अपना सहयोग दें। नर्मदा सेवा सुरक्षा समितियों के सदस्य रोस्टर ड्यूटी कर निगरानी करेंगे। अवैध उत्खनन की जानकारी प्रशासन को दें। ‘हमारी नदी हमारी जिम्मेदारी’ समझकर कार्य करें।

अधिकारियों द्वारा ग्रामवासियों को कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में जागरूक कर सोशल डिस्टेंसिंग के संबंध में बताया।

इस अवसर पर तहसीलदार श्रीमती अर्चना शर्मा, सीईओ जनपद सुश्री पूनम रायकवार सहित स्थानीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर