बेमौसम बारिश,आंधी, तूफान, ओलावृष्टि से हजारों पेड़ गिरे। सैकड़ों घर हुए क्षतिग्रस्त।
सूरजपुर छत्तीसगढ़ से पप्पू जायसवाल की रिपोर्ट।
सूरजपुर जिले के दूरस्थ क्षेत्र चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में आजकल पूरे एक हफ्ते से बेमौसम बारिश हो रही है। तेज आंधी तूफान के साथ ओले भी गिर रहे हैं। जिसकी वजह से हजारों पेड़ धराशाई हो गए हैं। सैकड़ों घरों के आशियाने उजड़ चुके हैं। छत, खपरैल पूरी तरह से उड़ चुके हैं।
जगह-जगह सोलर पैनल भी फूट गए हैं तथा विद्युत आपूर्ति भी ठप है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आजकल पूरे एक हफ्ते से चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में रुक रुक कर बरसात हो रही है। तेज आंधी तूफान चल रहे हैं। जिसकी वजह से बहुत सारे पेड़ धराशाई हो गए हैं। जिसमें मुख्यता कई सड़क जाम हो गई हैं।
बिजली के खंभे भी गिर गए हैं। सोलर पावर प्लांट के पैनल फूट जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई।
ग्राम महोली में लगे पावर प्लांट पूरी तरह से बंद हैं क्योंकि आंधी तूफान से इस प्लांट का पैनल टूट चुका है।
ग्राम महुली निवासी शालिकराम जायसवाल के घर का सीट पूरी तरह से टूट चुका है। कोलवा निवासी अनिल साहू के घर में स्थित सीट पूरी तरह से उड़ चुके हैं। वह बेघर हो गए हैं। वही संतोष जायसवाल का मकान का भी सीट उड़ चुका है।
जगह-जगह पेड़ गिर जाने से महुली बिहारपुर मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है। जिससे आवागमन पूरी तरह ठप है।
बिहारपुर वनांचल क्षेत्र के छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के अंतरराज्यीय जाँच नाका नावाटोला, मकरा दोवारी पठारी पारा में कल रात बहुत तेज आंधी तूफान, चमक, गरज से लगे जायसवाल टेंट हाउस, कावरीया टेंट हाउस, सोनु टेंट, मिनेश साउंड सर्विस हाउस अवन्तिकापुर को नवाटोला में काफी नुकसान हुआ।
गौरतलब है कि शासन के निर्देश अनुसार उन्होंने अपना टेंट लगाया गया है। टेंट मालिक सुभाष चन्द्र जायसवाल ने बताया कि हम लोगों का बहुत काफी नुकसान हुआ है अब देखना यह है शासन प्रशासन मुआवजा राशि देती है या नहीं। वही भैयाथान ब्लाक के ग्राम बड़सरा निवासी करमन सिंह आत्मज रामलाल सिंह के भी घर के छप्पर बिती रात आई आँधी तुफान में उड़ गये हैं। चांदनी क्षेत्र के बेगारी डांड में बिजली खंभे पेड़ घर के छत सीट टूटे। सभी प्रभावित ग्रामीण व्यवसायियों ने प्रशासन से मुवावजे की गुहार लगाई है।