एएसआई से मारपीट करने वाले छः आरोपी गिरफ्तार।
टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट।
टीकमगढ़। थाना मोहनगढ़ जिला टीकमगढ़ एएसआई से मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले एवं अपहरण करने वाले छह आरोपी गणों को 24 घंटे के अंदर में अवैध शराब, दो देसी कट्टा मय जिंदा राउंड के साथ मोहनगढ़ पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
दिनांक 11.05. 20 को थाना मोहनगढ़ में पदस्थ एएसआई शेख मतीन ने 6 लोगों के विरुद्ध मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं अपहरण करने के संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस महा निरीक्षक अनिल शर्मा, उप पुलिस महा निरीक्षक विवेक राज सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक्शन लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमएल चौरसिया, एसडीओपी जतारा योगेंद्र सिंह भदोरिया के निर्देशन में टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रभु केवट को मय एक पेटी अवैध देसी शराब एवं मोटर साइकिल आरोपी चार्ली राजा को मय अपराध में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं आरोपीया सुमन खंगार को बिहारीपुरा पहाड़िया के पास से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ की गई जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि गाड़ी में सवार अन्य आरोपी मालपीता की तरफ गए हैं, जिस पर थाना मोहनगढ़ पुलिस टीम द्वारा एंबुश लगाकर अपराध में प्रयुक्त ब्रेजा कार को मालपीता के पास घेरकर रोका गया। जिसमें बैठे आरोपीगण जंगल की तरफ भागे जिन का पीछा किया गया। आरोपियों का पीछा करते समय आरक्षक आनंद सुडेले एवं आरक्षक शैलेंद्र चौधरी को चोटें आई।
अथक प्रयास के बाद आरोपी कैलाश जड़िया को मय देसी कट्टा मय जिंदा राउंड, आरोपी बबलू खान को मय देसी कट्टा मय जिंदा राउंड, आरोपी भैया लाल कुशवाहा को मय अपराध में प्रयुक्त कार क्रमांक एमपी 36 सी 4396 के माल पीठा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी गणों को आज न्यायालय टीकमगढ़ पेश किया जावेगा।
इस कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल मौर्य, मोहनगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक डीएस ठाकुर, बंधा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नितेश जैन, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक मयंक नगायच, आरक्षक रहमान, प्राधानआरक्षक प्रभु दयाल प्रधान आरक्षक मुकंदी प्रजापति, आरक्षक शैलेंद्र, आरक्षक आनंद, आरक्षक सुमित, आरक्षक सुनील, आरक्षक मोहन, आरक्षक विष्णु, आरक्षक नेहा, आरक्षक पूनम, आरक्षक यशवंत, आरक्षक सत्येंद्र, आरक्षक महेंद्र, आरक्षक अंकुल एवं स्काउट गाइड सीनियर रोवर अर्जुन यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।