दो कोरोना संक्रमित मरीज़ों की द्वितीय रिपोर्ट नेगेटिव आई।मंत्री कमल पटेल ने जिलावासियों को दी बधाई।
हरदा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि जिले के दो कोरोना संक्रमित मरीज़ों के द्वितीय सैम्पल जांच के लिए एम्स भोपाल भेजे गए थे। इन दोनों सैंपल के रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
मंगलवार को तीन सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें तीनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उल्लेखनीय है कि जिले के प्रथम कोरोना संक्रमित मरीज़ की दो रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुकी है। 13 एवं 14 मई को कंटेन्मेंट एरिया भटपुरा में चिकित्सकों द्वारा सभी ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
कोरोना संक्रमित मरीज़ों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने जिलावासियों को बधाई दी है।
मंत्री कमल पटेल ने सभी से अपील की है कि हरदा को कोरोनामुक्त रखने में प्रशासन का सहयोग करें। मास्क का प्रयोग करें, अनावश्यक घरों से न निकलें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।।