सारण ज़िले में कोई भी ग़रीब भूखा नहीं सोए इसके लिए प्रयास जारी रहेगा: हाजी आफताब आलम खान।
छपरा से सैयद शकील हैदर की रिपोर्ट।
छपरा: कोरोना वैश्विक महामारी एवं लॉकडाउन के दौर में ज़रूरतमंद परिवारों के बीच सारण ज़िला मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा सुखा राशन वितरण करने का सिलसिला लगातार जारी है। आज इसी कड़ी में जलालपुर प्रखंड के कोपा पंचायत के कोपा गाँव में सरकारी दुहरा पर सैकड़ों ज़रूरतमंद परिवारों को सुखा राशन का पैकेट उपलब्ध कराया गया। हाजी आफ़ताब आलम खान ने कहा की सारण ज़िले में हर मजबूर ज़रूरतमंद तक सुखा राशन पहुँचाना हमारी ज़िम्मेदारी है हमसे जितना संभव हो पाएगा ज़रूरतमंदों तक सुखा राशन का पैकेट पहुचाने का प्रयास जारी रहेगा। हाजी आफ़ताब आलम खान ने राशन वितरण कार्य में सहयोग करने के लिए कोपा थानाध्यक्ष, पुलिस और ज़िला प्रशासन एवं स्थानीय समाजसेवियों का दिल से आभार प्रकट किया। राशन वितरण करने वालों में शिवनाथ राम कोपा थानाध्यक्ष, नासिर हसन खान, ललन खान, अजमतुल्लाह खान, परवेज़ आलम खान, हाजी नियाज़ अहमद टुन्नू खान, मंजय खान, अशरफ़ अंसारी, नसीम अहमद, क़ासिद खान, अब्बास अख़्तर खान, बाबा राशिद खान, बाबूजान एवं हाजी आफ़ताब आलम खान अध्यक्ष अहमद रज़ा वेलफ़ेयर ट्रस्ट छपरा मुख्य रूप से शामिल थें।