जीवन अमृत योजना के अंतर्गत किया जा रहा है त्रिकटु काढ़े का निःशुल्क वितरण।
हरदा। कोरोना वायरस संक्रमण एक वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है। इस रोग से लड़ने में व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता मज़बूत होना अत्यंत आवश्यक है। आमजन की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा जीवन अमृत योजना लागू की गई है।
इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी निवासियों को आयुर्वेदिक त्रिकटु काढ़ा निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ अनिल वर्मा ने बताया कि आयुष विभाग हरदा द्वारा जीवन अमृत योजना के अंतर्गत त्रिकटु काढे का डोर टू डोर वितरण किया जा रहा है। यह काढ़ा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और कई प्रकार के जीवाणुओं और विषाणुओं से लड़ने में मदद करता है।
इस योजना का शुभारंभ होने के बाद कलेक्टर अनुराग वर्मा, जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुमार यादव के निर्देशों एवं मार्गदर्शन के अनुसार त्रिकटु काढ़े का वितरण प्रारंभ किया गया है। पहली प्राथमिकता देते हुए सर्वप्रथम ग्राम भटपुरा में बनाए गए कंटेन्मेंट एरिया में इसका वितरण किया गया।तत्पश्चात उसके आसपास के 7 किलोमीटर के क्षेत्र में भी वितरण किया जा रहा है। इस स्वास्थ्यवर्धक काढ़े का उपयोग स्वस्थ व्यक्ति भी कर सकते हैं।
कोरोना संक्रमित मरीज़ों को भी पिलाया गया आयुर्वेदिक काढ़ा।
डॉ अनिल वर्मा ने बताया कि जिले के तीनों कोरोना संक्रमित मरीज़ों को उपचार के दौरान आरोग्यं कषायम नामक काढ़ा पिलाया गया। यह काढ़ा सात अलग-अलग औषधियों से बना है। जिले के आयुष चिकित्सकों द्वारा प्रतिदिन सुबह ताज़ा काढ़ा तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवाया गया। मरीजों को निर्धारित मात्रा एवं समय अनुसार इसका सेवन कराया गया। स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग के साझा प्रयासों से तीनों मरीज़ स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं।