कोरोना लक्षण होने पर घबरायें नहीं, तुरन्त डॉक्टर के पास जाये, कोरोना से पूरी तरह ठीक होकर घर गई फरज़ाना।
उज्जैन से संजय शर्मा की रिपोर्ट।
उज्जैन 13 मई। बुधवार को मक्सी रोड स्थित पीटीएस से छह लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने-अपने घरों को गये। इस दौरान 32 वर्षीय फरज़ाना ने बताया कि वे और उनकी डेढ़ वर्षीय बच्ची इज़मा कोरोना पॉजीटिव होने के कारण 26 अप्रैल से पीटीएस में थे। आज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर जा रही फरज़ाना और उनकी बेटी खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। जैसे ही डॉक्टरों ने उन्हें प्रमाण-पत्र देकर विदा किया, फरज़ाना ने तालियां बजाकर समस्त मेडिकल स्टाफ और स्वास्थ्यकर्मियों का शुक्रिया अदा किया और उनकी डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची ने भी सभी डॉक्टरों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया। फरज़ाना ने कहा कि यदि आप सर्दी, जुकाम व बुखार से पीड़ित हैं तो इसमें घबराने की कोई जरूरत नहीं है। तुरन्त डॉक्टर के पास जायें और उनसे परामर्श लें। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम दिन-रात एक करके कोरोना पॉजीटिव मरीजों की देखभाल बिलकुल परिवार के सदस्य जैसे कर रही है। यकीनन आप पूरी तरह ठीक होकर जल्दी ही अपनों के बीच वापस जायेंगे, जैसे कि फरज़ाना और उनकी बच्ची आज गये।
फरज़ाना ने कहा कि पीटीएस में लगाई गई डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और सफाईकर्मचारियों तथा अन्य अधिकारियों का यहां इलाज करा रहे मरीजों के प्रति बेहद सकारात्मक और सहयोगात्मक रवैया है। स्टाफ द्वारा हर उम्र के मरीजों का खयाल रखा जाता है तथा उन्हें परिवार के सदस्य की तरह सम्बोधित करके बुलाया जाता है। यदि हम कोरोना के लक्षणों को छुपायेंगे तो इससे हमारा ही भविष्य खराब होगा, इसीलिये कोरोना से डरे नहीं, सावधानी बरतें और यदि इसके लक्षण सामने आयें तो तुरन्त डॉक्टर से सलाह लें।
अपर कलेक्टर श्री अत्येन्द्रसिंह गुर्जर एवं अन्य चिकित्सकों द्वारा ठीक होकर जा रहे लोगों से पीटीएस में उनके अनुभव के बारे में पूछा गया तथा शुभकामनाएं देकर लोगों को अपने घरों के लिये विदा किया।
डॉ.महेन्द्रसिंह यादव और अपर कलेक्टर श्री अत्येंद्रसिंह गुर्जर द्वारा ठीक होकर जा रहे लोगों को प्रमाण-पत्र दिये गये तथा उन्हें एहतियात के तौर पर 14 दिन के लिये अपने-अपने घरों में सेल्फ क्वारेंटाईन होने के लिये कहा गया तथा सार्थक एप डाउनलोड करने की हिदायत भी दी गई। ठीक होकर जा रहे लोगों से कहा गया कि वे अपने आसपास के अन्य लोगों को भी कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करें तथा कोरोना के लक्षण होने पर तत्काल डॉक्टर से परामर्श लें।
पूर्णत: स्वस्थ होकर बुधवार को पीटीएस से अपने घरों के लिये रवाना हुए लोगों में फरज़ाना और इज़मा के अलावा 30 वर्षीय रजिया पति मो.साजिद, 8 वर्षीय यासीन पिता मो.साजिद, 23 वर्षीय आकाश पिता गजानन्द और 55 वर्षीय सकीला पति अब्दुल वसीम शामिल थे। इस दौरान डॉ.एएस तोमर, डॉ.विजय पांचाल, डॉ.वसीम खान, डॉ.दीपक विश्वकर्मा, डॉ.एसके अखंड, डॉ.रोहन कांठेड़, स्वास्थ्यकर्मी श्री एम्बरोज जॉर्ज, श्री अमित यादव, श्री रवि यादव, श्री प्रभाकर दास, मलेरिया निरीक्षक श्री सावन कंडारे, श्री अरविंद सेठिया, डॉ.अरविंद भटनागर, डॉ.एसके कंठ, डॉ.डीपी जाटव, नर्स चन्दा गरूड़, एंजला जॉर्ज एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी श्री मनोज त्रिवेदी, श्री हेमराज चौहान, श्री हेमेन्द्र राठौर, सफाईकर्मी मौजूद थे। लोगों को विशेष वाहन से अपने-अपने घरों के लिये रवाना किया गया। स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा ठीक होकर जा रहे लोगों को अच्छे स्वास्थ्य और जीवन की शुभकामनाएं दी गई।
संवाददाता संजय शर्मा