पारिवारिक दायित्वों के साथ अपनी ड्यूटी निभा रही पटवारी लक्ष्मी अहिरवार।

पारिवारिक दायित्वों के साथ अपनी ड्यूटी निभा रही पटवारी लक्ष्मी अहिरवार।

कंटेन्मेंट एरिया भटपुरा में लोगों की हर समस्या के समाधान के लिए है उपलब्ध।

हरदा। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उपजी संकट की इस घड़ी में पटवारीगण भी पूरी निष्ठा से अपने कर्त्तव्य निभा रही हैं। इन्हीं में से एक है सिराली तहसील के हल्का नम्बर 2 की पटवारी लक्ष्मी अहिरवार। इनके हल्के में 3 गांव आते हैं – कालकुंड, डगांवा भट और भटपुरा। भटपुरा गांव में विगत दिनों में तीन कोरोना संक्रमित मरीज़ पाए गए थे। गांव को कंटेन्मेंट एरिया घोषित करने के बाद गांव में पूरी तरह लॉकडाऊन किया गया है। इस दौरान गाँव के लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करना हो या चेकपोस्ट की निगरानी करना, हर मोर्चे पर लक्ष्मी पूरी तत्परता के साथ अपना काम कर रही हैं। गैस एजेंसी वाले गांव में गैस सिलेंडर सप्लाई करने में आनाकानी कर रहे थे तो उन्होंने स्वयं उनसे बात कर गाँव में वितरण के लिए सिलेंडर की गाड़ी मंगवाई। गांव में दो माह की बच्ची को कुछ स्वास्थ्य की दिक्कत हुई तो तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाकर डॉक्टर को बुलवाया। लक्ष्मी ने चर्चा के दौरान बताया कि जिला स्तर से निर्देश प्राप्त होते ही बाहर से आने वाले लोगों को सूचीबद्ध करने का काम गठित टीमों के माध्यम से करवाया गया था। सभी के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी लगातार ली जा रही थी। कंटेन्मेंट एरिया बनाए जाने पर गांव के लोग आवश्यकताओं के लिए उन्हें कई फोन आते हैं। कोटवार के माध्यम से भी जानकारी मिलती है। वे संबंधित टीम के माध्यम से समस्याओं का समाधान करती है। वे लगातार चेकपोस्ट पर तैनात रहती है। ग्राम डगावा भट बफ़र ज़ोन में होने के कारण वहां भी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई का ध्यान रखती हैं।

लक्ष्मी का एक 6 साल का बेटा है, जिसे वो पति के पास छोड़कर प्रतिदिन अपनी ड्यूटी निभाने निकल पड़ती हैं। शाम को घर लौटने पर पूरी सावधानी रखती हैं, इस दौरान बच्चे को ज्यादा समय नहीं दे पाती हैं। फिर भी अपने पारिवारिक दायित्व निभाने का पूरा प्रयास करती हैं। काम में पति का पूरा सहयोग मिलता है। उनका कहना है कि एसडीएम विष्णु यादव, तहसीलदार रामस्वरूप जायसवाल, नायब तहसीलदार सुश्री सोनिया परिहार एवं राजस्व निरीक्षक घनश्याम चौधरी के मार्गदर्शन में वे कंटेन्मेंट एरिया का कार्य संभाल रही है। लक्ष्मी जैसे कोरोना योद्धा का समर्पण और निष्ठा प्रेरणादायक है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर