वाराणसी व्यापार मंडल की पहल रंग लाई। लमही सब्जी मंडी को पुनः खोलने का आदेश हुआ जारी।
ब्यूरो वाराणसी संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।
वाराणसी। पाण्डेयपुर आजमगढ़ रोड पर स्थित लमही सब्जी मंडी में समय परिवर्तन को लेकर पूर्व में किसानों और आढ़तियों के रोष प्रदर्शन के कारण प्रशासन ने मंडी को बंद कर 5 लोगों पर नामजद तथा 40 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कर दी थी।
जिसकी वजह से सैकड़ों किसानों और सब्जी विक्रेताओं का काम धंधा बंद हो गया था। इस प्रकरण में वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के दिशा निर्देश पर आईटी सेल अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रशासन और व्यापारियों से वार्ता कर इस समस्या को सुलझाया। संतोष सिंह ने लमही सब्जी मंडी आढ़तियों की मीटिंग कर उन्हें लॉकडाउन संबंधित दिशा निर्देशों और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में समझाते हुए मंडी खोलने पर किस तरह से व्यवसाय करना है इस बारे में जागरूक किया। साथ ही लमही सब्जी मंडी विक्रेताओं को मंडी खोलने पर पूरी मंडी को सेनेटाइज करने, मंडी में आने वाले सभी थोक विक्रेताओं को समयबद्ध तरीके से अंदर प्रवेश करवाने के तरीके के बारे में आढ़तियों और विक्रेताओं को समझाया।
तदुपरांत प्रशासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के पालन हेतु लालपुर-पाण्डेयपुर थानाध्यक्ष धनंजय पाण्डेय के साथ बैठक कर लमही सब्जी मंडी को पुनः खोलने की प्रक्रिया पूरी कर तथा वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजित सिंह बग्गा ने क्षेत्राधिकारी कैंट से वार्ता कर मंडी खोले जाने का आदेश पारित करवाया।
इस कार्य में क्षेत्रीय समाज सेवी विनोद उपाध्याय का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर मंडी समिति के अध्यक्ष गिरजा शंकर, उपाध्यक्ष रामजी पाल, संतोष पटेल, अभिषेक दिनेश पटेल, इत्यादि व्यापारी उपस्थित थे।