ब्रेकिंग न्यूज़…….चमत्कारी चंपा का पेड़।
अफसर खान की खबर।
रोंढा गांव के चम्पा के पेड़ का चमत्कार एक बार फिर आया सामने।
300 साल पुराने चम्पा के पेड़ को नहीं आई कोई खरोच।
आस्था और चमत्कार का प्रतीक है चम्पा का पेड़।
तेज आंधी तूफान ने जमीन में ध्वस्त कर दिए सैकड़ों पेड़।
अनेक मकानों को पहुंची क्षति, बिन मौसम बरसात और तेज आंधी तूफान में हुआ लाखों का नुकसान।
जी हाँ आपको बता दें कि घटना बैतूल जिले के रोंढा ग्राम की है।
जहाँ जिला मुख्यालय से लगभग 10 km दूर ग्राम रोंढा में 300 साल पुराने चम्पा के पेड़ का चमत्कार एक बार फिर सामने आया है। गुरुवार लगभग शाम 4 बजे जिले में जोरदार आँधी-तूफान के साथ बिन मौसम बरसात ने दशकों पुराने वृक्षों को जमीन ध्वस्त कर दिया है। वहीं रोंढा ग्राम की पावन धरा पर मैय्या खेडापति के दरबार में लगा 300 साल पुराने चम्पा के पेड़ और मंदिर को खरोच तक नहीं आई है, जबकि चम्पा के पेड़ के संग कड़वी नीम के पेड़ की मुख्य और बड़ी डाली टूटकर मंदिर के ऊपर से पीछे की गिर गई है।
आपको बता दें कि चम्पा के पेड़ की डाली कमजोर होने के बावजूद भी सुरक्षित है, जबकि कड़वी नीम का पेड़ मजबूत होने के बावजूद भी टूटकर गिर गया है, जो एक बार फिर खेड़ापति माता मैय्या और चम्पा के पेड़ के चमत्कार की ओर संकेत करता है।
चम्पा का पेड़ रोंढा ग्राम की पावन धरा पर एक बार फिर आस्था और चमत्कार का प्रतीक साबित हुआ है।