बाइक रिपेयरिंग वर्कशॉप संचालक, स्टॉफ ने मास्क का वितरण किया मास्कर वितरण।
बैतूल से इमरान खान की खास रिपोर्ट।
बैतूल। कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी से इस समय पूरा देश एकजुट होकर लड़ रहा है। ऐसे में भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन बैतूल शहर में पूरी गंभीरता के साथ किया जा रहा है। गंज मैकेनिक चौक के पास सुपर जनरल इंजीनियरिंग बाइक वर्कशॉप एवं रिपेयरिंग सेंटर पर वर्कशॉप के संचालक अलीमुद्दीन भाई इस समय अपने मैकेनिकों और दुकान पर बाइक रिपेयर करवाने आने वाले ग्राहकों को मास्क का वितरण कर उन्हें इस बात की समझाइश दे रहे हैं कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है।
वे सोशल डिस्टेंसिंग भी बनाए रखने की समझाईश दे रहे हैं।अलीमुद्दीन भाई के साथ ही उनकी शॉप पर काम करने वाले सलीम भाई, बंटी भाई, कलीम भाई, सोनू शाबास और साहिल, निलेश बजाज, पंकज साहू्र्र गोलू साहू आदि भी मास्क वितरण में उनका हाथ बंटा रहे हैं।