छिंदवाड़ा की बेटी छत्तीसगढ़ की राज्यपाल महामहिम सुश्री अनुसुइया उइके के सहयोग से छिंदवाड़ा रेलवे हेल्थ यूनिट में डा.रतीन्द्र डे के साथ-साथ सभी सात हेल्थ कर्मचारियों को पीपीई किट प्रदान किया।
छिंदवाड़ा से ऊषा राऊत की रिपोर्ट।
यह किट भाजपा के जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू, रेलवे जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर द्वारा प्रदान की गई। इस दौरान रोटरी क्लब अध्यक्ष अर्पित नेमा, पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष संतोष पटेल, स्टेशन प्रबंधक संतोष श्रीवास, आशीष अल्ढक, अजीत कुमार, राज किशोर तिवारी, एच पी गुप्ता, जेपी उइके, महेश पाल, प्रदीप उपासे, डीआर सिंगोतिया सहित रेलवे के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।
यह पीपीई किट कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। जिलाध्यक्ष विवेक बन्टी साहू तथा जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर ने राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके जी द्वारा छिंदवाड़ा के लिये लगातार किये जा रहे जनहितेषी कार्यो के लिये आभार व्यक्त किया है।