कलेक्टर-एसपी ने किया टिमरनी क्वारंटाईन सेंटर का निरीक्षण।

कलेक्टर-एसपी ने किया टिमरनी क्वारंटाईन सेंटर का निरीक्षण।

बाज़ार क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्था का लिया जायज़ा।

हरदा। कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल द्वारा टिमरनी में बाज़ार क्षेत्र का निरीक्षण कर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।

उल्लेखनीय है कि टिमरनी बाजार में स्थानीय प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के उद्देश्य से दुकानों के खुलने के लिए ऑड- ईवन फॉर्मूला लागू किया गया है। कलेक्टर एवं एसपी ने स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाजार में सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएं। यह सुनिश्चित करें कि दुकानदार मास्क एवं सैनिटाइज़र का प्रयोग करें। घर से बाहर निकलने वाले सभी व्यक्ति मास्क ज़रूर लगाएं।

उन्होंने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंधक को निर्देशित किया कि बैंक के सुरक्षाकर्मी के माध्यम से लोगों को लाईन में एक दूसरे से दूर खड़ा करवाएं। कलेक्टर, एसपी द्वारा उत्कृष्ट बालिका छात्रावास में बनाए गए क्वारंटाईन सेंटर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सेंटर में रह रहे सभी लोगों के लिए भोजन आदि समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम सुश्री अंकिता त्रिपाठी सहित स्थानीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर