उज्जैन। ग्राम विक्रमपुर में कई सालों पुराने शंख जमीन खुदाई में मिले।

उज्जैन। ग्राम विक्रमपुर में कई सालों पुराने शंख जमीन खुदाई में मिले।

उज्जैन से संजय शर्मा की रिपोर्ट।

अति प्राचीन सम्राट विक्रमादित्य की जन्मस्थली ग्राम पंचायत विकरम्प में बहादुर पिता बगदीराम चौधरी के मकान से आज खुदाई करते समय तीन शंख महादेव के निकले।

साथ ही घट्टी धान पीसने की भी निकली है। आपको बता दें उज्जैन के राजा विक्रमादित्य की जन्म स्थलीय है। उन्हीं के नाम से इस गांव का नाम विक्रमपुर पड़ा आपको ये भी बता दें राजा विक्रमादित्य प्रतिदिन गुफा के रास्ते शिवलिंग की पूजा करने आते थे। अभी तक यहाँ पर खुदाई में काफी पुरानी मूर्तिया सहित पुरानी वस्तुएं निकल चुकी हैं।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर