दिव्यांगों को नहीं मिल पा रहा शासन की योजनाओं का लाभ।
गाडरवारा से इमरान खान की खबर।
यूँ तो कोरोना वायरस का कहर दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका है वहीं कोरोना काल के चलते दिव्यांगों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नरसिंहपुर जिले के दिव्यांगों ने आकर खबर संवाददाता पवन कौरव को अपनी परेशानी से अवगत कराया और दिव्यांगों के लिए 1000 हजार रुपये दिए जाने को लेकर 26 मार्च को निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि दिव्यांगों को 1000 हजार रुपये उनके खाते में डाले जाएंगे।
जोकि मध्यप्रदेश में अभी किसी भी दिव्यांग को प्राप्त नहीं हुए हैं। इस सम्बन्ध में अंजनी आशा सेवा संस्थान की संचालिका एवं नागरिक उपभोक्ता मंच गाडरवारा की अध्यक्ष श्रीमति आश्रिता पाठक के द्वारा एक मुहिम चलाई गई थी। जिसमें अनेकों जगह से विकलांग लोगों ने मेसेज के जरिये बताया की उनके खातों में शासन की तरफ से जो 1000 रुपए निशक्तजनों को दिये जाने थे।
वो मध्यप्रदेश के किसी भी विकलांग व्यक्ति को प्राप्त नहीं हुऐ हैं। इस मुहिम में विकलांग बल भी साथ आया और जिला अध्यक्ष कमलेश रजक द्वारा बताया की दिव्यांग सरकार की योजनाओं से अछूते नजर आ रहे हैं। दिव्यांगों के समर्थन में नागरिक उपभोक्ता मंच आगे आया तो मंच के सदस्य कुलदीप रजक के द्वारा बताया कि सरकार दिव्यांगों जो पहले से ही लाचार है उनके साथ भेदभाव कर रही है।
बताया गया कि दिव्यांगों को कोई भी राहत सरकार के द्वारा प्राप्त नहीं हुई है। वही शासन की सभी योजनाएं जमीनी स्तर पर विफल होती नजर आ रही हैं।