कोरोना संकट में जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी सेवाएं दे रहें आयुर्वेद के चिकित्सक।

कोरोना संकट में जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी सेवाएं दे रहें आयुर्वेद के चिकित्सक।

मोबाईल फोन पर नि:शुल्क परामर्श देंगे आयुर्वेद चिकित्सक।

उज्जैन से संजय शर्मा की रिपोर्ट।

उज्जैन। कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में जिला चिकित्सालय के नियमित चिकित्सकों के साथ-साथ शासकीय धनवंतरी आयुर्वेद महाविद्यालय के शिक्षक, चिकित्सा अधिकारी और मेडिकल ऑफिसर्स भी कंधे से कंधा मिलाकर पूरी निष्ठा से ड्यूटी कर रहें हैं।

जिला चिकित्सालय में ये सभी कोरोना वॉरियर्स जिला चिकित्सालय की विभिन्न ओपीडी में निरंतर सेवारत हैं। संबंधित चिकित्साधारियों द्वारा समस्त मेडिकोलीगल केसेस के रोगियों को छोड़कर समस्त प्रकार के रोगियों को आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है। इसके साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव हेतु आयुर्वेद संबंधी परामर्श के लिए भी इन चिकित्सकों से निर्धारित समय में जिला चिकित्सालय में और मोबाईल फोन पर परामर्श लिया जा सकता है।

इसमें चिकित्सालय की मेडिसीन ओपीडी में डॉ.ओपी व्यास मोबाईल नम्बर 9713574071, डॉ.प्रकाश जोशी मोबाईल नम्बर 9406606067, सर्जरी ओपीडी में डॉ.दिवाकर पटेल मोबाईल नम्बर 9770244153, डॉ.आशिष शर्मा मोबाईल नम्बर 7898044339, डॉ.रामतीर्थ शर्मा 9993611976, आयुर्वेदिक ओपीडी में डॉ.नरेश जैन मोबाईल नम्बर 9826064756, डॉ.मुकेश गुप्ता 8085682531, इएनटी ओपीडी में डॉ.वंदना सर्राफ मोबाईल नम्बर 8085740020, डॉ.सुनिता डी.राम मोबाईल नम्बर 9584240232 और जनरल ओपीडी में डॉ.निरंजन सर्राफ मोबाईल नम्बर 8269104299, डॉ.राकेश कुमार निमजे मोबाईल नम्बर 9425079873 डॉ.राजेश उईके 7691991084 डॉ.प्रीति जैन 9826564756 और डॉ.गीता जाटव मोबाईल नम्बर 9907924526 की ड्यूटी प्रात: 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक लगाई गई है।

इसी प्रकार चिकित्सालय की क्षय ओपीडी में डॉ.संगीता गुप्ता मोबाईल नम्बर 9424014827, डॉ.आरती जैन मोबाईल नम्बर 9977517379 तथा फ्लू ओपीडी बोहरा वार्ड में डॉ. राजेश उईके, डॉ.शिवकुमार मिश्रा मोबाईल नम्बर 8871516064 की ड्यूटी लगाई गई है साथ ही जिला चिकित्सालय की मेन इमरजेंसी में दोपहर 1.30 से रात्रि 9 बजे तक डॉ.तरूण चौधरी मोबाईल नम्बर 9669424216 डॉ.श्याम जाट मोबाईल नम्बर 8817737797 की ड्यूटी लगाई गयी है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर