उज्जैन कलेक्टर ने कोरोना वारियर्स की कि हौंसला अफ़ज़ाई।

उज्जैन कलेक्टर ने कोरोना वारियर्स की कि हौंसला अफ़ज़ाई।

उज्जैन से संजय शर्मा की रिपोर्ट।

कलेक्टर ने कोरोना वायरस के दौरान कंटेंटमेंट क्षेत्र में सर्वे कार्य करने वालों की हौसला अफजाई की, कहा सर्वे टीम पुण्य का काम कर रही।

उज्जैन। कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने गत दिवस एटलस चौराहे के पास वार्ड नंबर 26 में जाकर कंटेंनमेंट क्षेत्र में सर्दी , खांसी बुखार के मरीजो सर्वे का कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम की हौसला अफजाई की। कलेक्टर आशीष सिंह ने सर्वे टीम के सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा की सर्वे कार्य में लगे हुए लोग अत्यंत ही पुण्य का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ड्यूटी करने से डरे नहीं केवल सावधानी बरतें। ड्यूटी के दौरान मास्क, हैंड ग्लव्स, सैनिटाइजर आदि सुरक्षा के के लिए हमेशा साथ रखें। कलेक्टर ने कहा कि इस कठिन समय में जो ड्यूटी सर्वे टीम के लोग कर रहे हैं वह निश्चित रूप से सराहनीय है। बाद में उन्हें भी इस समय किए गए कार्यों की याद रहेगी।

कलेक्टर ने सर्वे टीम से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि किसी भी मोहल्ले में कोरोना वायरस छुपा हुआ नहीं रहे। घर-घर जाकर लोगों से पूछताछ करें। उन्होंने कहा कि उज्जैन में बहुत कुछ हद तक बीमारी पर नियंत्रण स्थापित कर लिया गया है किंतु कोरोना के सम्बंध में जन जागरूकता भी बड़े पैमाने पर आवश्यक है। कोरोनावायरस से बचाव के लिये सावधानी बरतना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अत्यंत ही आवश्यक है । कलेक्टर ने कहा कि सर्वे टीम को बहुत जल्द ही इंफ्रारेड थर्मामीटर उपलब्ध कराया जाएगा जिससे लोगों का तापमान दूर से लिया जा सकेगा।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अंकित अस्थाना, नायब तहसीलदार श्रीमती प्रज्ञा गीते सहित सर्वे टीम के सदस्य मौजूद थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर