विधायक को ज्ञापन देकर ग्रामीणों ने कहा नगर से बाहर हो शराब दुकान।
खरगोन से प्रभु प्रेम दोगाया की रिपोर्ट।
बेड़िया। नगर के ग्रामवासियों ने विधायक सचिन बिरला को ज्ञापन देकर ग्राम बेड़िया के मध्य स्थित शराब की दुकान को ग्राम की सीमा से बाहर करने की मांग की है।
ग्रामवासियों ने रविवार को विधायक के निवास पर सचिन बिरला को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि बेड़िया के मध्य सघन आवासीय क्षेत्र पटेल चौक पर शराब की दुकान स्थित है। इस शराब दुकान पर असामाजिक तत्व वाद-विवाद करते रहते हैं।
इस कारण क्षेत्र का वातावरण खराब होता है और ग्रामीणों खासकर महिलाओं और बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इसके अलावा कोरोना संक्रमण के कारण भविष्य में यह शराब दुकान संकट का कारण बन सकती है। ग्रामीणों ने व्यापक जनहित में इस शराब दुकान को ग्राम बेड़िया की सीमा से बाहर करने की मांग की। इस दौरान ग्रामीण श्रीराम प्रजापत, कैलाश भारती, प्रदीप वर्मा, धर्मेंद्र आदि उपस्थित थे।
विधायक ने लिखा जिला प्रशासन को पत्र।
विधायक बिरला ने शराब दुकान को बेड़िया से बाहर करने हेतु कलेक्टर और आबकारी विभाग को पत्र लिखा है। बिरला ने पत्र में लिखा है कि ग्रामीणों को परेशानी से बचाने और भविष्य में कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शराब दुकान को लॉकडाउन समाप्त होने के पूर्व ही बेड़िया ग्राम की सीमा से बाहर किया जाए।