समाज के सभी वर्गों के लोग करें कोरोना योद्धाओं का सम्मान: जीनत मसीह।

समाज के सभी वर्गों के लोग करें कोरोना योद्धाओं का सम्मान: जीनत मसीह।

छपरा से सैयद शकील हैदर की रिपोर्ट।

छपरा। कोरोना योद्धाओं के बीच रेड क्रॉस ने बांटा शीतल पेय पदार्थ।

छपरा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने तथा बचाव के लिए काम कर रहे योद्धाओं के बीच इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी छपरा की ओर से शीतल पेय पदार्थ का वितरण किया गया। इस मौके पर सोसायटी के सचिव जिन्नत जरीना मसीह ने ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में रेड क्रॉस सोसाइटी समाज के हर जरूरतमंदों के साथ है।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपना योगदान कर रहे योद्धाओं का उत्साहवर्धन करना और उनका ख्याल रखना हम सभी का नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि भीषण धूप और गर्मी के इस मौसम में कोरोना योद्धाओं के बीच शीतल पेय पदार्थ का वितरण उनके प्रति संवेदनशीलता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, मीडियाकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर आज कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। सोसायटी की ओर से 4950 बोतल शीतल पेय पदार्थ जिला प्रशासन को भी उपलब्ध कराया गया है। जिसको प्रशासन अपने स्तर से जिले के 20 प्रखण्डों में कोरोना योद्धाओं के बीच तीन दिनों के अंदर वितरित करेगा।

वितरण कार्यक्रम युवा इकाई के जिला सचिव अमन राज के नेतृत्व में छपरा कचहरी स्टेशन से किया गया। इस मौके पर युवा समाज सेवी संजीव कुमार चौधरी तथा युवा इकाई के सदस्य अमन सिंह, मनीष मानी, सुमित सिंह, विकास, भुनेश्वर, राहुल ने भी भाग लिया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर