घर के कपड़े से मास्क बनाकर किया वितरित। कोरोना वायरस से बचाव के लिए कर रहे जागरूक।
खातेगांव से आमीन मंसूरी की रिपोर्ट।
जी! हाँ देश में कोरोना वायरस जैसी महामारी आए दिन अपना विकराल रूप लेती जा रही है। इसी के बचाव एवं सुरक्षा के लिए खातेगांव तहसील के ग्राम भीलखेड़ी में
केयर इंडिया सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली संस्था है जो कि मध्यप्रदेश के 5 जिलों में काम कर रही है।
महिला और पानी पर योजना के तहत संस्था प्रशिक्षण देने का काम करती है। संस्था कम्युनिकेशन पीएसडीएम, टीएसएम पानी साफ-सफाई एवं स्वच्छता, वित्तीय साक्षरता इन विषयों पर संस्था प्रशिक्षण देती है।
प्रशिक्षण में ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें 30 महिलाओं का समूह बनाया गया है। संस्था पानी साफ-सफाई और स्वच्छता मॉडल में अपनी साफ-सफाई अपने आसपास की साफ-सफाई एवं हैंड वॉश के सिक्स स्टेप के बारे में संस्था प्रशिक्षण प्रदान करती है।
संस्था के द्वारा अपने गांव में ही प्रशिक्षण दिया जा रहा है।