हरदा विधायक मध्यप्रदेश सरकार में कृषि मंत्री से मिला प्रतिनिधि मंडल।
रहटगांव से निलेश गौर की रिपोर्ट।
रहटगांव। रहटगांव मगरधा क्षेत्र के भाजपा नेता दिलीप गौर बंडया ने नीरज माहेश्वरी के साथ बल्लभ भवन भोपाल पहुँचकर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल को क्षेत्रवासियों की ओर से बधाई शुभकामनाएं दी।
गंजाल मोरण परियोजना का कार्य प्रारंभ कराने का अनुरोध किया। जिससे कमल पटेल का सपना साकार होगा कि जिला 100% सिंचित हो। इसका रहटगॉव मगरधा क्षेत्र को लाभ मिले।
गौर समाज का बहुचर्चित मुद्दा कुर्मी कुडमी संशोधन को भी प्रमुखता से रखा एवं उसकी विसंगतियों से अवगत कराया।
कृषि मंत्री ने सभी बातें गंभीरता से सुनीं, जल्द ही परिणामात्मक कदम उठाने का भरोसा दिया।
क्षेत्रवासियों के लिए यह संदेश दिया कि लॉकडाउन में नियमों का पालन करें। सोशल डिसटेंडिंग बनाये रखें। प्रशासन को सहयोग करें। सरकार आप के साथ है, कार्यकर्ता जनहितैषी कार्यों को प्रमुखता से करें।