लाकडाउन की चपेट में आये केश शिल्पियों ने विधायक देवेन्द्र पटेल से आर्थिक मदद की लगाई गुहार‌।

लाकडाउन की चपेट में आये केश शिल्पियों ने विधायक देवेन्द्र पटेल से आर्थिक मदद की लगाई गुहार‌।

बरेली से यशवन्त सराठे की रिपोर्ट।

जिस दिन से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये देश को लाकडाउन किया गया हे उसी दिन से लेकर आज तक पिछड़ी जाति के केश शिल्पियों का रोजगार बन्द पड़ा है।

इन केश कलाकारों के सामने आर्थिक संकट सुरसा की भाँति मुंह फाड़े हुये खड़ा है।

केश शिल्पियों ने अपनी व्यथा कथा क्षेत्रिय विधायक देवेन्द्र पटेल को ज्ञापन देते हुये सुनाई।

पिछड़ी जाति की श्रेणी में अग्रणी सेन समाज अत्यन्त गरीबी की हालत में अपना जीवन यापन कर रही है। अध्यक्ष शारदा सराठे ने कहा दूकानें बन्द होने से नाईयों के चोके चूल्हे जलना बन्द हो गये हैं। अधिकांश परिवार भुखमरी की कगार पर हैं।

विधायक देवेन्द्र पटेल ने सेवाभावी समाज की बातों को सुना ओर कहा मैं आप सभी की स्थिति को समझता हूं।

मैने मुख्यमंत्री जी को पत्र लिख कर आपकी समस्याओं से अवगत कराया है ओर आर्थिक सहायता देने की मांग भी की है।

यह भी कहा विधायक निधि मिलने पर सेन समाज को आर्थिक मदद मेरे द्वारा की जायेगी जो मदद मुझसे बनेगी वो करूँगा।

ज्ञापन देने वाले अध्यक्ष शारदा सराठे, उपाध्यक्ष राम किशन, नर्मदा प्रसाद शेरहा, सचिव हाकम सिह, सेवक सराठे, वसंत सराठे, नन्द किशोर, धनराज, राजेन्द्र सराठे आदि।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर