बैतूल। फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश टेंट साउंड एसोसिएशन ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समस्त व्यापारियों से बात।

बैतूल। फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश टेंट साउंड एसोसिएशन ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समस्त व्यापारियों से बात।

ब्यूरो चीफ अफसर खान की खबर।

खबर मध्यप्रदेश के बैतूल से आज फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश टेंट साउंड एसोसिएशन ने संपूर्ण मध्यप्रदेश के व्यापारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की।

इस चर्चा में कोविड-19 को लेकर सब ने अपने अपने विचार रखे। इस समय शादियों का सीजन रहता है लेकिन संपूर्ण भारत वर्ष में लॉकडाउन लगा है। जिस वजह से सभी व्यापारियों का धंधा बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई लोगों को बैंकों की किस्त चुकाना है। कई लोगों ने लाखों रुपए का कर्ज लेकर सीजन प्रारंभ करने के लिए सामान खरीदा था।

आज उनको भी पैसा देने में दिक्कत आ रही है। इस मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह खनूजा एवं सचिव रामबाबू शर्मा ने कहा कि आप सभी अपने अपने क्षेत्र के विधायक, सांसद, कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराएं की शासन प्रशासन स्तर पर हम लोगों की मदद की जाए।

बैतूल जिला अध्यक्ष लल्लन सिंह सूनपुरे ने बताया कि हम लोगों ने बैतूल कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांग से अवगत कराया है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर