BSG संकल्प को पूरा करने सारण के पहले योद्धा बने आशीष किया बसंत का नाम रौशन।
सारण से सैयद शकील हैदर की रिपोर्ट।
भारत स्काउट और गाइड के द्वारा लॉकडाउन के दौरान संचालित प्रोजेक्ट में बिहार के स्काउट शिक्षक ने भाग लिया।
ऑनलाइन प्रोजेक्ट संकल्प में स्वास्थ्य और कल्याण विषय में रिच आउट, स्टे होम, हैंड वाश, विजिबिलिटी, पर्यावरण और स्थिरता विषय में, हाउ लॉग यूनिट इट इज गौण, प्लास्टिल टर्नर चैलेंज में ऑनलाइन भाग ले रहे हैं।
भारत स्काउट और गाइड सारण के एडवांस स्काउट शिक्षक आशीष रंजन सिंह चौहान ने कहा कि प्रोजेक्ट को आधुनिक युग के मुताबिक डिजाइन किया गया है। इसे चार खंडों में विभाजित किया गया है, जिसमें से पहला खंड हेल्थ एंड वेल बीइंग, दूसरा इनवायरमेंट सस्टेनेबिलिटी, तीसरा अर्थ आवर और चौथा डिजिटल स्काउटिंग गाइडिंग है।
प्रत्येक खंड के अंदर कई चुनौतियां दी गई हैं, जिनका प्रत्येक स्काउट्स गाइड्स को पालन करना है। हेल्थ और वेल बीइंग के अंदर जिन चुनौतियों को लेने की बात की गई है, उनमें सबसे पहले अपने दोस्तों को फोन कर कोविड-19 की जानकारी देनी है। खुद को हर हाल में घर पर रखना है। समय-समय पर हाथ धोते रहना है। अपना ख्याल स्वयं रखना है।
इसी तरह अन्य खंडों में भी महत्वपूर्ण चुनौतियों को शामिल किया गया है। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण डिजिटल लर्निंग है। तीन से पांच अप्रैल को इसमें 25 लाख स्काउट गाइड हिस्सा लिए हैं। भारत स्काउट गाइड के निदेशक राजकुमार कौशिक ने इस प्रोजेक्ट को लांच किये हैं।
इसी कड़ी में भारत स्काउट औऱ गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा इस कार्यक्रम में वर्ल्ड असोसिएशन ऑफ स्काउट मूवमेंट भारत स्काउट और गाइड के डायरेक्टर आदि ने अपने सम्बोधन में युवाओं को लॉकडाउन और कोरोना वायरस से सम्बंधित जानकारी लोगों को घर से ही सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक करने तथा स्काउटिंग क्रियाकलाप के तहत घर के आस पास के जरूरतमंद लोगों, जानवरों की सहायता करने तथा पेड़ पौधे का खयाल रखने की सुझाव दिए यह जानकारी ज़िला संगठन आयुक्त स्काउट ने दी।