सनावद। खरगोन जिले के सनावद मे गौवंश से भरा कंटेनर पकड़ा।

सनावद। खरगोन जिले के सनावद मे गौवंश से भरा कंटेनर पकड़ा।

सनावद से प्रभु प्रेम दोगाया की रिपोर्ट।

कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन घोषित है और पुलिस द्वारा लगातार सभी शहरों ग्रामों में चौकसी बरती जा रही है लेकिन इसके बाद भी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मवेशियों से भरा कंटेनर को पकड़ा।

इस वाहन पर बकायदा प्रशासन की अनुमति वाहन पर लगी हुई थी। उसके बाद उसमें कुछ कर 50 से अधिक मवेशी भरे हुए थे। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि बड़वाह से सूचना मिली कि एक कन्टेन्टर वाहन में अवैध रूप से मवेशी लेकर जा रहे हैं। जिसके बाद सनावद थाने के सामने वाहन को रोकने का प्रयास किया। लेकिन वाहन चालक वाहन को भगाकर ले गया। जिसके बाद पुलिस की मदद से वाहन को टोल टैक्स के पास पकड़ा। उसमें बैठे चार लोगों को थाने लेकर आए। पुलिस द्वार इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। वाहन को अन्य क्षेत्र की गोशाला में भेजा जाएगा। वहीं 4 लोगों से पूछताछ की जाएगी। प्रारंभिक रूप से मालूम हुआ कि यह सभी मवेशी कानवन बदनावर से लेकर सावदा महाराष्ट्र जा रहे थे तभी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वाहनों को पकड़ कर यह कार्रवाई की।

कार्यवाही के दौरान बजरंग दल के दिलीप सकरोदिया, बिन्नी कपूर, धर्मेंद्र मंसद, नितिन करडक, कान्हां आदिवाल, अमित यादव, अशोक मराठा सहित हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर