रहटगांव। टिमरनी विधायक संजय शाह ने विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर से चर्चा की।
रहटगांव से नीलेश गौर की रिपोर्ट।
रहटगांव। विधायक संजय शाह मकड़ाई द्वारा लॉकडाउन के दौरान अपनी विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करने के अलावा क्षेत्रीय जनता की समस्या को लेकर जिलाधीश से भी मुलाकात करते रहे हैं।
इसी संबंध में उन्होंने आज दिनांक 18 मई को कलेक्टर अनुराग वर्मा से मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की एवं जल्द ही इन समस्याओं को हल करने को कहा। विधायक संजय शाह ने चर्चा के दौरान नहरों के संबंध में कहा कि नहर विभाग ने आश्वासन दिया था कि जिन माईनरों में लाईनिंग कार्य अधूरा पड़ा है उनमें लॉकडाउन के दौरान निर्माण कार्य कराकर जल्द ही नहरों का सीमेंटीकरण कर दिया जायेगा, परंतु उनका आश्वासन झूठा निकला है।
वहीं वनांचल के ग्राम इंद्रपुरा एवं बोबदा में किसानों को गेहूं के मैसेज नहीं मिल पा रहे हैं जिससे वहां के किसान बहुत चिंतित हैं। साथ ही खिड़कीवाला ग्राम में प्रधानमंत्री योजना से बनने वाले पुल का निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है, चूंकि बारिश का समय नजदीक है इसलिए इस पुल के निर्माण कार्य की गति तेज करवाई जाए, जिससे आम जनता को भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
विधानसभा टिमरनी-सिराली के विभिन्न ग्रामों में तालाबों के गहरीकरण के माध्यम से जल संग्रहण होना अतिआवश्यक है ताकि मजदूरों को काम मिल सके और भूमि का जल स्तर अच्छा बना रहे। लॉकडाउन के दौरान शासन के नियमों का पालन सही ढंग से हो, गरीब, बेसहारा लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इस संबंध में चर्चा की।