ग्वालियर के इंदरगंज थाना इलाके के रोशनी घर रोड पर सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया।

ग्वालियर के इंदरगंज थाना इलाके के रोशनी घर रोड पर सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया।

ग्वालियर से व्यंकटेश भार्गव की रिपोर्ट।

जिसमें एक पेंट की दुकान में भीषण आग लगने से दुकान के ऊपर बने मकान में पूरा परिवार आग की चपेट में आ गया।

इस भीषण आगजनी की घटना में मकान में मौजूद तीन बच्चे और दो महिलाएं बुरी तरह आग में झुलस गई।

आगजनी की सूचना पर तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाकर आग में झुलसे लोगों को मकान से बाहर निकालकर अस्पताल के लिए रवाना किया।

आगजनी कि घटना में तीन बच्चियों और एक महिला की मौत हो गई एवं एक अन्य बुरी तरह से झुलस गई।

फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।

आग लगने की यह घटना रोशनी घर रोड स्थित एक पेंट की दुकान में हुई।

इसमें रासायनिक सामान भी रखा था। इस दुकान के ऊपर ही रंगवाला परिवार भी रहता है। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया।

खबर पाने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और सात लोगों को निकाला गया लेकिन इनमें से दो बच्चे एकदम भुने हुए निकले। जबकि बाकी पांच की हालत गंभीर है। तीन लोगों के मरने की पुष्टि हुई है।

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और एसपी नवनीत भसीन मौके पर पहुंच गए हैं।

इंदरगंज चौराहा से रोशनी घर मार्ग पर एक मकान में लगी भीषण आग। रंगवाला परिवार अंदर फंसा। दो बच्चियों सुभी और अभी के झुलसे शव निकले। बेहद करुणा दायक दृश्य।

साकेत पुत्र हरिओम अग्रवाल और श्याम के परिवार की है बच्चियां और भी निकल रहे हैं शव।

भवन में 13 लोग फंसे हुए थे। लेकिन फिलहाल में दो बच्चे सहित पांच महिलाओं की मौके पर मौत हो गई।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर