कांग्रेस कमेटी रामाकोना ने सौंपा कलेक्टर के नाम उपयंत्री को ज्ञापन दी आंदोलन की चेतावनी।

कांग्रेस कमेटी रामाकोना ने सौंपा कलेक्टर के नाम उपयंत्री को ज्ञापन दी आंदोलन की चेतावनी।

छिंदवाड़ा से ऊषा राऊत की रिपोर्ट।

बिजली के बढ़े हुये बिलों के विरोध में क्षेत्रीय कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी।

रामाकोना। आज क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी रामाकोना तथा नगर कांग्रेस कमेटी रामाकोना द्वारा संयुक्त रूप से बिजली के बढ़े हुवे बिलों के विरोध में कलेक्टर के नाम मध्यप्रदेश पूर्व विद्युत मंडल केंद्र रामाकोना के अभियंता सलीम शेख को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञात हो कि वर्तमान स्थिति में सम्पूर्ण क्षेत्र कोरोना महामारी से झूझ रहा है और इस संकट के काल में माह मार्च, अप्रेल में जिन घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं को प्रतिमाह मात्र 98 रुपये बिजली बिल आता था उसे अब 1000 से 3000 तक बिल थमा दिया गया है।

उनके विधुत कनेक्शन काटे जा रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन को देखते हुवे बढ़े हुवे बिलों का भुगतान करना असंभव है।

क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन सौंपते हुवे यह बताया कि घरेलू, व्यावसायिक तथा कृषि उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफ किये जायें तथा उनके कनेक्शन न काटे जाये।

अगर बिजली विभाग द्वारा बिजली का बिल माफ नहीं किया जाता है तथा बिजली काटी जाती है तो कांग्रेस कमेटी द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है।

ज्ञापन देते समय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुनाराम बाविस्टाले, क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर गुर्वे, नगर कांग्रेस कमेटी रामाकोना के अध्यक्ष राजू ठोसरे, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश हनवते, अन्याजी रुंघे, सरपंच संघठन के पूर्व अध्यक्ष शंकर भाऊ धुंडे, युवा कांग्रेस कार्यकर्ता श्याम ठाकरे उपस्थित थे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर