चकिया ब्लॉक के गाँवों में अपने घर बाहर से आये लोगों के लिए कोरेनटाइन की व्यवस्था नहीं।

चकिया ब्लॉक के गाँवों में अपने घर बाहर से आये लोगों के लिए कोरेनटाइन की व्यवस्था नहीं।

चकिया चंदौली से कार्तिकेय पाण्डेय की रिपोर्ट।

इस समय चल रहे कोरोना काल के दौरान बाहर से अपने घर के लिए आए मजदूरों को क्वारंटीन करने की नहीं है कोई सुविधा, जिसमें ग्राम प्रधान की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

जैसा कि इस समय चल रहे कोरोना काल को लेकर चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है और पूरा देश परेशान है। शहरी इलाकों को छोड़कर अब यहां संक्रमण गांव की तरफ बढ़ने लगा है। इसको लेकर गांव के ग्राम प्रधान सतर्क दिख रहे हैं।

बाहर से आने वाले लोगों को गांव के पंचायत भवन तथा प्राथमिक विद्यालय पर क्वॉरेंटाइन करवा रहे हैं, लेकिन कुछ जगहों पर शासन के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रहे हैं। ग्राम प्रधान द्वारा लापरवाही की जा रही है। कुछ ऐसा ही मामला चंदौली जनपद के चकिया तहसील अंतर्गत आने वाले उसने गांव में देखने को मिला।

जहां सूचना मिलने पर हमारे संवाददाता कार्तिकेय पांडेय ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया तो उसमें पता चला कि गांव में कुछ लोग आकर अपने घरों में छिपकर रह रहे हैं।

कुछ लोग बाहर से आकर गांव से कुछ दूरी पर सिवान में तंबू लगाकर रह रहे हैं और उन्हें ग्राम प्रधान द्वारा कहीं क्वारंटीन नहीं किया गया है।

ग्राम प्रधान लोगों की सुरक्षा के प्रति जागरूक नहीं दिख रहे हैं। यहां तक कि ग्राम प्रधान द्वारा उस गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय का ताला तक नहीं खुलवाया गया है। ना ही क्वारंटीन सेंटर बनवाया गया है। अब देखना यह है कि खबर चलाने के बाद ग्राम प्रधान कितना सक्रिय होता है और क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध कराई जातीे हैं।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर