बिजली बिल भरने की लंबी लाइन से यातायात के साथ सोशल डिस्टेंस की भी उड़ थी धज्जियां।
नागदा से संजय शर्मा की रिपोर्ट।
आमजन ने की नायब तहसीलदार की प्रशंसा। नायब तहसीलदार की सूझबूझ से कुछ ही समय में बन गये गोल घेरे, लग गया टेंट।
नागदा। शहर का सबसे व्यस्ततम तिराहा सरकारी अस्पताल तिराहा, यहीं पर बिजली विभाग का ऑफिस होने से सुबह से ही लम्बी कतार लग गई। बिजली के बिल भरने वालों की। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और सरकारी आदेश की भी सरेआम मज़ाक उड़ाई गई।
बिजली बिल भरने वाले बिना सोशल डिस्टेंस के अधिकतर बिना मास्क के लाइन में खड़े थे। साथ ही सभी लोग एक दूसरे के समीप खड़े थे, बिजली विभाग का कोई कर्मचारी भी वहां हिदायत देने ठीक से लाइन लगवाने, मास्क पहनने की हिदायत देता हुआ और यहां तक कि गोल घेरे भी बिजली विभाग द्वारा नहीं बनाये गए जबकि विभाग ये बात जानता था कि शहर के मध्य होने से बिजली बिल भरने वालों की संख्या ज्यादा होगी।
यहां तक कि विभाग द्वारा भीषण गर्मी में टेंट की सुविधा भी नहीं दिखाई दी। मात्र एक घण्टे में बदली व्यवस्था। रोज की तरह जब शहर का निरीक्षण करने नायब तहसीलदार अन्नू जैन उधर से निकली तो इन्होंने वहां खड़े लोगों से भी अपील की कि आप लोग सोशल डिस्टेंस बनायें।
बिजली विभाग को भी फटकार लगाई, इसका नतीजा यह हुआ कि मात्र एक घण्टे में टेंट लग गया और गोल घेरे भी बन गए। इस कार्य में नायब तहसीलदार को बहुत मेहनत करनी पड़ी। पर इनकी महनत रंग लाई ज़रूर।