हरदा जिले में तरबूज की खेती की ओर कृषकों का रूझान।

हरदा जिले में तरबूज की खेती की ओर कृषकों का रूझान।

हरदा जिले में विगत दो-तीन वर्षो से तरबूज की खेती की ओर कृषकों का रूझान बढ़ता जा रहा है। वर्तमान वर्ष में जिले में 236 हेक्टर में ड्रिप इरीगेशन एवं प्लास्टिक मल्चिंग का उपयोग कर तरबूज की नवीन किस्म सरस्वती, सागर किंग, अनमोल, विशाला, काजल, मेलोडी, मोबली आदि की खेती की जा रही है। अभी तक हरदा जिले में एवं जिले के बाहर अन्य प्रदेश दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तरप्रदेश आदि में थोक विक्रय दर 600-800 रूपये प्रति क्विंटल की दर ससे 69 हजार 870 क्विंटल फल का विक्रय किया गया।

साथ ही किसानों द्वारा लाल कलर से हटकर पीले पल्प वाले तरबूज की ओर रूझान बढ़ाकर, उत्पादन प्राप्त कर प्रदेश के बाहर रिलायंस फ्रेश को दो हजार रूपये प्रति क्विंटल की दर से बेचा गया। तरबूज फसल की भरपूर पैदावारी से कृषक प्रसन्न हैं तथा आगामी वर्षो में रकबे में अधिक वृद्धि होगी।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर