ठाणे।भिवंडी में कोरोना उपचार मदद हेतु विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम का गठन।

ठाणे।भिवंडी में कोरोना उपचार मदद हेतु विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम का गठन।

मुस्तकीम खान संवाददाता भिवंडी।

मनपा आयुक्त ने राज्य सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर उठाया अहम कदम।

भिवंडी। भिवंडी में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रादुर्भाव को लेकर मनपा प्रशासन बेहद चिंतित हो गया है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर मनपा आयुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर ने शहर के प्रसिद्ध 9 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम का गठन किया है। जो कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने सहित गंभीर बीमारी वाले मरीजों के समय समय पर उपचार में मदद करेंगे।

मनपा आयुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर ने राज्य शासन के निर्देश पर नामित 9 सदस्यीय विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के साथ मनपा मुख्यालय सभागृह में अहम बैठक कर विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम से कोरोना प्रसार रोकने को लेकर गहन चर्चा किया।

विशेषज्ञ डॉक्टरों की नवगठित टीम मनपा क्षेत्र अंतर्गत तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण प्रसार के मामलों को रोकने हेतु जरूरी सुझाव एवं समुचित उपचार विषयों पर मनपा स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कार्य में जाने का भरोसा दिया है।

मनपा प्रशासन द्वारा राज्य स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर बनाई गई 9 सदस्यीय विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम में शहर के प्रसिद्ध डॉ.विवेक जोशी, डॉ.गजानना स्वामी, डॉ.मनोहर अरवारी, डॉ.उज्ज्वला बर्दापुरकर, डॉ.संजीव कुमार रत्नापुरकर, डॉ.खालिद अंसारी, डॉ.जितेंद्र पाटिल, डॉ.विक्रम जैन, ड.तुषार टावरे आदि शहर के नामचीन डाक्टर शामिल हैं।

भिवंडी मनपा आयुक्त डॉ.प्रवीणा आष्टीकर ने शहरवासियों से आह्वान किया है कि, वैश्विक महामारी से बचाव हेतु मुंह पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पूर्णतया पालन किया जाना बेहद जरूरी है। जीवन में जरूरी सुरक्षा मानकों को अपनाकर ही कोरोना महामारी को मात दी जा सकती है।

जीवन सुरक्षा हेतु शासन द्वारा बनाए गए दिशा निर्देशों का पालन किया जाना बेहद जरूरी है। अपनी एवं परिवार की समग्र सुरक्षा हेतु शासन द्वारा निर्देशित नियमों का पालन करें। आयुक्त डॉ.आष्टीकर के अनुसार, महामारी संक्रमण बचाव हेतु अपने घरों के आसपास आने वाले नए लोगों की सूचना मनपा स्वास्थ्य विभाग, पुलिस को जरूर दी जानी चाहिए। घरों में बीमार व्यक्तियों की सूचना स्वास्थ्य कर्मियों को देकर इलाज सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य संबंधी कोई भी तकलीफ होने पर फौरन नजदीकी मनपा आरोग्य केंद्र पर जाकर डॉक्टरों से उपचार कराया जाना नितांत आवश्यक है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर