जान जोखिम में डालकर क्षतिग्रस्त रपटा पुलिया से गुजरते हैं लोग।
सूरजपुर से पप्पू जायसवाल की रिपोर्ट।
सूरजपुर। ब्लॉक ओड़गी की ग्राम पंचायत लाजित कुप्पा पर बना रपटा पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। यहां से होकर गुजरना खतरनाक होते हुए भी लोग मजबूर हैं, क्योंकि कोई और विकल्प नहीं है। हालांकि अभी देश में लॉकडॉउन चल रहा है फिर भी अगर कोई बीमार पड़ जाए इस स्थिति में वो क्या करेंगे। यह सोचने वाली बात है। इस जर्जर रपटा पुल से रोजाना लोगों का आना-जाना होता है। स्थानीय लोगों ने इसकी जगह नया पुल बनाने की कई बार मांग की लेकिन इस पर अभी तक सुनवाई नहीं हुई। लोगों के लिए नए पुल का इंतजाम करने के लिए कोई कोशिश नजर नहीं आती।
हजारों की आबादी वाले इस इलाके का यातायात भार यह जर्जर पुल सहन कर रहा है। पुल को बनाने के लिए सरकार या स्थानीय प्रतिनिधियों ने अभी तक कोई पहल ही नहीं की है। यही सोचते हैं कि पेपर बाज़ी होते रहती है जाने दो।
दर्शकों को बता दें कि यह
8 मार्च को भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े के द्वारा निर्माण कार्य पूरा कराया गया था। उसके एक हफ्ता बाद ही भारी बारिश और डैम का अनियंत्रित पानी खोल देने के कारण रपटा पुल बह गया।
इससे चार पंचायत कुप्पा, लाजित, चिकनी, मयुरधककी के लगभग 8000 ग्रामीण जनता का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और प्रतिदिन उन्हें समस्याओं का सामना करना पड रहा है।
आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे अपने दो पहिया वाहनों को रपटा के ऊपर चढ़ा रहे हैं लोग। रेत को बोरा में भर के सीढ़ी बनाकर निकल रहे हैं। अगर कोई राहगीर फिसल गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।