टेंट एसोसिएशन, सार्क संस्था ने फेरी, पटरी के 400 लोगों को एक महीने का सूखा राशन किट का किया वितरण।
वाराणसी से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।
वाराणसी। वाराणसी टेंट एसोसिएशन अध्यक्ष प्रकाश कुमार श्रीवास्तव, सार्क संस्था की सचिव सुश्री रंजना गौड़ ने फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति से जुड़े 400 विक्रेताओं को एक महीने का सूखा राशन का किट उपलब्ध कराया।
जिसमें आटा, चावल, दाल, चीनी, तेल, मसाला, साबुन, सर्फ, आलू, प्याज आदि सामग्री रखी थी।
फेरी पटरी ठेला व्यवसाई समिति के सचिव अभिषेक निगम ने अपना योगदान प्रदान करने वाले सामाजिक संस्थाओं एवं वरिष्ठजनों का आभार प्रकट किया और कहा कि शहर भर के पटरी व्यवसायियों के लिए यह केवल राशन नहीं बल्कि संजीवनी बूटी के रूप में उनका, उनके परिवार का पेट भरने का कार्य करेगा।
राशन वितरण में मुख्य रूप से राजेंद्र प्रसाद सिंह, अभिषेक निगम, नूर मोहम्मद, रामचन्द्र प्रजापति, नखरू सोनकर, रोशन अग्रहरि, अवनीश श्रीवास्तव, रामवृक्ष प्रजापति, शीला देवी, अन्नू आदि लोग मौजूद थे।