छत्तीसगढ़ में मुंगेली न्यायालय में 18 मई से कामकाज शुरू।

छत्तीसगढ़ में मुंगेली न्यायालय में 18 मई से कामकाज शुरू।

मुंगेली से ईश्वर जांगड़े की रिपोर्ट।

कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचने हेतु गाइड लाइन जारी।

माननीय उच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 16-05-2020 के निर्देश अनुसार आज दिनांक 18-05-2020 प्रदेश के सभी जिला अदालतों को नई गाइड लाइन एवं निर्देशों के अनुसार कार्य करने के लिए खोला गया है।

इस दौरान कोर्ट में केवल आवश्यक मामलों की सुनवाई होगी जिसके लिए मुंगेली जिला के सभी न्यायालयों को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जोड़ा गया है। कोर्ट परिसर में केवल अति आवश्यक व्यक्तियों को ही प्रवेश मिलेगा। प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों की थर्मल चेकिंग अनिवार्य होगी। फेस में मास्क लगाना एवं सोशल डिस्ट्रेसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।

सार्वजनिक जगह पर थूकना निषिद्ध किया गया है। डस्टबिन का जगह-जगह प्रयोग करना अनिवार्य है।

संक्रमण से बचाव एवं स्वच्छता के संबंध में राज्य शासन एवं माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जारी समस्त निर्देशों का पालन जिला न्यायालय मुंगेली किया गया।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गठित टीम की अध्यक्ष अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती नीलम सिंह बघेल एवं जिला नाजीर विक्रम ताम्रकार निर्देशन एवं अवलोकन जिला न्यायालय के मिशनों सेनीटाइजर स्प्रे द्वारा सफाई की गई ताकि न्यायालय परिसर संक्रमण से मुक्त रहे।

जिला न्यायाधीश श्रीमती कांता मार्टिन द्वारा सभी गाईड लाइनों के पालन हेतु निर्देशित किया गया।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर