कैलारस की ग्राम पंचायत तोरिका में आम रास्ता कीचड़ पानी से लबालब। मौके पर आये जनपद अध्यक्ष।

कैलारस की ग्राम पंचायत तोरिका में आम रास्ता कीचड़ पानी से लबालब। मौके पर आये जनपद अध्यक्ष।

कैलारस से राजेंद्र सिंह धाकड़ की रिपोर्ट।

मुरैना जिले की कैलारस जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत तोरिका में ग्रामीणों के द्वारा कैलारस जनपद अध्यक्ष सोहनलाल धाकड़ को एक आवेदन प्रस्तुत किया।

जिसमें आम सड़क पर पानी एवं कीचड़ भरने की समस्या बताया गया। जिस पर सोहनलाल धाकड़ ग्राम पंचायत तोरिका पहुंचे जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सड़क पर लबालब पानी कीचड़ भरा हुआ है। इसे देखकर सोहनलाल धाकड़ स्वयं ही कीचड़ में कूद गए और अपने हाथों से कीचड़ भरी नालियों को साफ करने लगे।

जब प्रशासन के अमले को इस बात की भनक लगी तो वहाँ तुरंत मौके पर कैलारस के जनपद पंचायत सीईओ गिर्राज शर्मा, तहसीलदार राहुल गौड, कैलारस थाना प्रभारी अविनाश राठौर मौके पर पहुंचे।

उन्होंने तुरंत समस्या पर एक्शन लेते हुए ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव को मौके पर बुलाया और उनसे वस्तु स्थिति की जानकारी ली। जिसमें इस पानी को निकालने के लिए एक नाले की आवश्यकता महसूस हुई। जिसका प्राक्कलन अधिकारियों के द्वारा तैयार कर शीघ्र नाला निर्माण की स्वीकृति जनपद के सीईओ ने दी। मौके पर उपस्थित कैलारस तहसीलदार, कैलारस थाना टीआई अविनाश राठौर ने भी समस्या का निराकरण अतिशीघ्र कराने का आश्वासन देते हुए अध्यक्ष को आश्वस्त किया तब जाकर अध्यक्ष ने ग्रामीणो से कहा कि अगर आप की समस्या दो दिन में नहीं सुधरी तो मैं जिला प्रशासन से शिकायत कर समाधान करवाउगा।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर