देपालपुर में टिड्डियों का दल निकला। राजस्थान से होता हुआ मध्यप्रदेश में आया टिड्डी दल।

देपालपुर में टिड्डियों का दल निकला। राजस्थान से होता हुआ मध्यप्रदेश में आया टिड्डी दल।

देपालपुर से रवि सुनेर की रिपोर्ट।

देपालपुर कोरोना के चलते लॉकडाउन चल रहा है जिसमें मजदूर, किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हुवे हैं। किसानों की गेंहु फसल के साथ खरबूज, तरबूज, ककड़ी व अन्य सब्जियां लगाई थी जो छोटे मार्केट, अपने ही ग्रामो में बेचने को मजबूर हैं। वहां भी कोई खरीददार नहीं मिला तो अपने ही खेतों में पशुओं को खिला रहे।

31 मई तक लॉकडाउन खुलने की बची अंतिम उम्मीद के साथ सब्जियों को बचाने में भी जी जान से भिड़े हुवे हैं। वहीं इन उम्मीदों पर पानी फेरने टिड्डियों के दल आने की सूचना दो दिन से मिल रही थी। दल रतलाम, मंदसौर, बड़नगर, देवास से होता हुआ इन्दोर जिले के देपालपुर तहसील के गांवों में प्रवेश किया। सांतेर , भिडोता , देपालपुर नगर में पहुँचा। टिड्डी दल हवा की दिशा में तकीपुरा गांव होते हुए बेटमा के घाटा बिल्लोद की तरफ बढ़ गया। क्षेत्र से किसी भी किसान के यहाँ फल, सब्जी नुकसान होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर