कोरोना योद्धाओं की सेवा, सम्मान में अविरल फाउन्डेशन है मैदान में।
टीकमगढ़ से वसीम खान की रिपोर्ट।
टीकमगढ़। अविरल फाउन्डेशन कार्यालय चैतन्य सदन सैल सागर से पुराना बस स्टैंड पर कोरोना योद्धाओं, सफाईकर्मियों का स्वागतवंदन, अभिनंदन, तिलक माल्यार्पण कर किया गया।
कोविड-19 के बचाव के लिये अविरल फाउन्डेशन का उद्देशय जन-जन को मास्क लगाने, लाॅकडाउन में सोशल डिस्टेसिंग के बारे में जागरुक कर जनहित राष्ट्रहित करने के लिये संकल्पित है।
इस कार्य को मध्यप्रदेश के कई शहरों में सैकड़ों कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं। इसी तारतम्य में आयुष विभाग मध्यप्रदेश जीवन अमृत योजना में सतत कार्यरत घर-घर जन-जन तक त्रिकटु चूर्ण के पैकेट रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये पहुंचाने का कार्य कर रहीं शासकीय आयुष औषधालय नजरबाग की डाॅ.सीता साहू का सम्मान, संरक्षक सुनीता जैन, आशीष मिश्रा, मनोज कुमार दुबे का सम्मान, फाउंडेशन के संरक्षक समाजसेवी अनुराग जैन ने किया। उन्होंने कई लोगों की आर्थिक मदद की है।
इसी तारतम्य में जो लोग मास्क नहीं लगाये हैं उन्हें मास्क भेंटकर जागरूक किया। सफाईकर्मी भाइयों को मास्क, गल्ब्ज भेंट कर सम्मान किया और आगे भी करते रहेंगे। अंत में कोरोना मुक्ति में लगे जन-जन का कोटि-कोटि आभार इस पुनीत कार्य में अमिताभ जैन, राजेश कुमार नायक, विकास मोदी, प्रमोद विश्वकर्मा, पुष्पेन्द्र जैन, रामकुमार तिवारी, संगीता जैन, चंद्रभान प्रजापति, चालीराजा यादव सूरजपुर, वी.के.निरंजन अन्य फाउंडेशन के लोग सतत कार्य सेवा में लगे हैं।