वाराणसी में यात्रियों के लिए रेलवे ने सुलभ काराई रेल रिजर्वेशन सेवा।
वाराणसी कैन्ट में रिजर्वेशन करवाने वालों की संख्या कम, टिकट वापसी करवाने वालों की संख्या ज्यादा दिखी।
वाराणसी से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट।
वाराणसी सहित पूरे देश में रेलवे ने आम लोगों की सुविधाओं को देखते हुए पूरे देश में 200 गाड़ियों को चलाने का फैसला लिया। इसके तहत पूरे देश में आज रेलवे ने रिजर्वेशन काउंटर को खोला।
रिजर्वेशन काउंटर को खोलने के साथ ही रेलवे में टिकट लेने वालों की संख्या से कहीं अधिक टिकट वापस करवाने वालों की संख्या दिखी।
साथ ही रेलवे में रिजर्वेशन करवाने आए लोगों को गंतव्य स्थान तक टिकट ना मिलते दिखाई पड़ा वहीं दूसरी ओर 22 मई के पूर्व के टिकटों की वापसी में डाटा फीड ना होने के कारण टिकट वापसी ना होने से कई लोगों में मायूसी दिखी।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि डाटा फीड ना होने की वजह से 22 मई के पूर्व के टिकट अभी वापस नहीं लिये जा रहे हैं।
अग्रिम समय पर इन टिकटों की वापसी भी की जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग का रेलवे ने पूरा पालन करवाने का प्रयास किया।