बडवाह। निमाड़ क्षेत्र में टीड्डी दल आने की सूचना से ग्रामीणो में मचा हड़कम।
ब्यूरो रिपोर्ट प्रभु प्रेम कुमार दोगाया।
कृषि अधिकारी सेंगर ने ग्रामीणों को टिड्डी दल से फसल बचाने के बताए उपाय।
ग्राम थरवर स्थित खेत में रात्रि 3 बजे पहुंचा टीडी दल। आग जलाकर कीटनाशक दवाई का किया छिड़काव।
विगत दिनों से टिड्डी दल के निमाड़ क्षेत्र में आने की सूचना से किसानों में हड़कम मचा हुआ था।
यह टिड्डी दल किसानों के खेत में होने वाली फसल को नष्ट करने का काम करता है। लेकिन टिड्डी दल की मात्रा अधिक होने से यह कई एकड़ की उपजाऊ फसलों को तबाह कर किसानों की मेहमत पर पानी फेर देता है।
खरगोन जिले की महेश्वर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बलवाड़ा के समीप ग्वालू घाट पर गुरुवार शाम 4 बजे के करीब इंदौर की ओर से टिड्डी दल को आते देखा गया।
जिसकी सूचना आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में आग की तरह फैल गई। सूचना पर शाम 5 बजे कृषि विकास अधिकारी बीएस सेंगर भी अपने दल बल के साथ किसानों के बीच आ पहुँचे। यहाँ उन्होंने टिड्डी दल जाने के विडीयो को देखा।
जिसके बाद सेंगर ने आसपास के किसानों को ढोल नगाड़े बजाकर, आग का धुंआ करने के साथ ही खेतो में लगी फसलों पर कीटनाशक स्प्रे करने का उपाय बताये।
आपको बता दें की बीएस सेंगर ने बताया कि विभाग को काफी दिनों से टीडी दल निमाड़ क्षेत्र में आने की सूचना मिल रही थी। लेकिन आज अचानक सिमरोल की ओर से यह टिड्डी दल आगे के क्षेत्रों के लिए बढ़ चुका है। इसकी रोकथाम को लेकर विभागीय स्तर पर भी व्यवस्था करने की बात कही गई है। बीएस सेंगर ने बताया की इस टिड्डी दल द्वारा फसलों की अंकुरित पत्तियों को खाने का काम किया जाता है। वैसे तो अभी अधिकतर खेतों में कपास की फसल लगाई गईं है। जिससे ज्यादा नुकसान की आशंका नहीं है। आपको बता दें की रात्रि 3 बजे यह दल ग्राम थरवर में जाकर एक खेत में बैठ गया। यहाँ रात्रि में ही टिड्डी दल पर फायर फाइटर से कीटनाशक दवाई का छिड़काव किया गया। साथ ही ग्रामीणजनों द्वारा आग जलाकर धुंआ करने के साथ थालियां बजाकर शोरशराबा कर भगाने का प्रयास किया गया। फायर फाइटर के कीटनाशक छिड़काव से लाखों टीडियो को मार गिराया। जिसके बाद शेष टिड्डी दल ओंकारेश्वर की ओर रवाना हो गया।
इस दौरान रात्रि में ही कृषि विस्तार अधिकारी सेंगर सहित अन्य कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।