नागदा। बिरलाग्राम थाने की कार्यवाही, अवैध गांजे के साथ युवक को पकड़ा।

नागदा। बिरलाग्राम थाने की कार्यवाही, अवैध गांजे के साथ युवक को पकड़ा।

उज्जैन से संजय शर्मा की रिपोर्ट।

लाकडॉउन में लगातार अवैध शराब और अवैध गांजे की सप्लाई की खबर पुलिस को मिल रही थी।

पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को सख्ती से निपटने के आदेश देते हुए स्थिति से निपटने के लिए आदेश जारी किए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर द्वारा एक टीम का गठन किया गया और टीम द्वारा अवैध शराब गांजे की धरपकड़ हेतू पाबंद किया गया।

इसी क्रम में दिनांक 22/5/2020 को मुखबिर की सूचना मिली थी की बिरलाग्राम स्थित गवर्नमेंट कॉलोनी निवासी राजू उर्फ राजेश बलाई एक प्लास्टिक के झोले में मादक पदार्थ लेकर अपने घर से खाचरोद की ओर जाने वाला है। सूचना की तफ्तीश हेतु रतलाम फाटक के पास टीम द्वारा घेराबंदी की गई और मुखबीर की के द्वारा बताए गए हुलिए को राजू पिता मांगीलाल बलाई उम्र 34 वर्ष निवासी गवर्नमेंट कॉलोनी बिरलाग्राम का बताया गया जिसके कब्जे में रखे प्लास्टिक के झोले को चेक करने पर अवैध मादक पदार्थ 1 किलो 600 ग्राम गांजा होना पाया गया। गांजा मिलने पर आरोपी राजेश 8/20 एनटीपीसी एक्ट की धारा के अंतर्गत जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी जिला बदर रह चुका है।

आरोपी का नाम राजू पिता मांगीलाल निवासी गवर्नमेंट कॉलोनी उम्र 34 वर्ष निवासी गवर्नमेंट कॉलोनी बिरलाग्राम नागदा।

जप्त माल अवैध मादक पदार्थ 1 किलो 600 ग्राम कीमत 16000 रुपये है।

सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी अभनव चौकसे सोनी एसपी चौहान सोनी हरि ज्ञान सिंह थाना नागदा।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर