जावर थाना प्रभारी मेहताब वासगे ने उपार्जन केंद्रों पर पहुँचकर देखी व्यवस्था।


जावर थाना प्रभारी मेहताब वासगे ने उपार्जन केंद्रों पर पहुँचकर देखी व्यवस्था।

जावर से अदनान हुसैन की रिपोर्ट।

सीहोर के जावर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम कजलास, क्षेत्र के गेहूं उपार्जन केंद्रों का जावर थाना प्रभारी मेहताब वासगे ने औचक निरीक्षण कर गेहूं खरीदी की तैयारियों, लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया।

थाना प्रभारी ने जावर तहसील के सीमावर्ती एवं दूरस्थ अंचल के गेहूं उपार्जन केंद्रों पर पहुंचे। जहां गेंहू उपार्जन का निरीक्षण किया।

उन्होंने मौजूद जनों को कोरोना वायरस, लॉकडाउन का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने की हिदायत दी। थाना प्रभारी ने किसानों के लिए पानी, सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्थाएं करने की बात कही।

किसानों को भी समझाइश दी की अति आवश्यक होने पर ही घरों से निकलें। सार्वजनिक जगहों या घरो से बाहर निकलने पर मास्क या मुंह को गमछे से ढंकने का प्रयास करें।

ऐसी महामारी के समय में डट कर जन सेवा, देश सेवा की भावना से कार्य करने हौसला अफजाही की। थाना प्रभारी के साथ स्थानीय पुलिसकर्मी,  लोग,  किसान मौजूद रहे।

पसंद आई खबर, तो करें शेयर