टिड्डी दल के संभावित प्रकोप से बचाव एवं नियंत्रण हेतु। त्रिस्तरीय कम्युनिकेशन दल गठित।
ब्यूरो रिपोर्ट अजय सिंह ठाकुर सिवनी मालवा
टिड्डी दल के संभावित प्रकोप के दृष्टिगत एवं प्रकोप नियंत्रण के लिए सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान तथा बचाव के प्रभावी उपायो की पूर्व तैयारिया सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री जीपी माली ने त्रिस्तरीय कम्यूनिकेशन दल का गठन किया है।
जिला स्तरीय दल में संयुक्त कलेक्टर श्री डीएन सिंह, एडीशनल एसपी श्री धनश्याम मालवीय , उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह, सहायक संचालक कृषि अनुसंधान केन्द्र पवारखेड़ा डॉ.पीसी मिश्रा, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाए डॉ. जितेन्द्र कुलहारे, उप संचालक उद्यानिकी एसएस तोमर, एसडीओ फारेस्ट एसके अवस्थी होंगे।
इसी तरह अनुविभाग स्तरीय दल में अनुविभाग होशंगाबाद में एसडीएम होशंगाबाद आदित्य रिछारिया, एसडीओपी मोहन सारवान, सीएमओ सुश्री माधुरी शर्मा, सीएमओ बाबई संतोष रघुवंशी, तहसीलदार शहरी आलोक पारे, तहसीलदार ग्रामीण शैलेन्द्र बडोनिया, तहसीलदार बाबई श्रीमति निधि चौकसे, तहसीलदार डोलरिया श्रीमती ज्याति ठोके, अनुविभागीय कृषि अधिकारी राजीव यादव, एसडीओ फारेस्ट बीएस यादव, जनपद सीईओ सुश्री नमीता बघेल, जनपद सीईओ बाबई सुश्री पूनम दुबे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आरएल जैन, जेएस मीना, वरिष्ठ उद्यान अधिकारी आरके साद, एसके गौर शामिल है।
इसी तरह अनुविभाग इटारसी के लिए गठित दल में एसडीएम इटारसी सतीश राय, एसडीओपी महेन्द्र मालवीय, सीएमओ सीपी राय, तहसीलदार श्रीमती तृप्ती पटेरिया, अनुविभागीय कृषि अधिकारी राजीव यादव, एसडीओ फारेस्ट धीरज चौहान, जनपद सीईओ सुश्री वंदना कैथल, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राजेन्द्र राजपूत, वरिष्ठ उघान अधिकारी पीके रघुवंशी शामिल है।
अनुविभाग सिवनीमालवा के लिए गठित दल में एसडीएम रविशंकर राय, एसडीओपी सुश्री सौम्या अग्रवाल, सीएमओ यशवंत राठोर, तहसीलदार दिनेश साल्वे, अनुविभागीय कृषि अधिकारी राजीव यादव, संजय पाठक, एसडीओ फारेस्ट केएस सहगल, जनपद सीईओ दुर्गेश भूमरकर एवं वरिष्ठ उद्यान अधिकारी एमआर ठाकरे शामिल हैं।
अनुविभाग सोहागपुर में एसडीएम श्रीमती वंदना जाट, एसडीओपी श्रीमती शैलजा पटवा, सीएमओ एसके राजपूत, तहसीलदार पुष्पेन्द्र निगम, अनुविभागी कृषि अधिकारी बीपी रघुवंशी, वन क्षेत्रपाल वंदना पाल, जनपद सीईओ श्रीराम सोनी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आरपी कटारे एवं वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी एस के चौरसिया शामिल हैं।
अनुविभाग पिपरिया में गठित दल में एसडीएम पिपिरया मदन रधुवंशी, एसडीओपी शिवेन्दु जोशी, सीएमओ विनोद प्रजापति, सीएमओ श्री शर्मा, तहसीलदार राजेश बोरासी, तहसीलदार बनखेड़ी सुनील वर्मा, अनुविभागीय कृषि अधिकारी व्हीपी रघुवंशी, एसडीओ फारेस्ट लोकेश निलापुरे, जनपद सीईओ श्रीमती शिवानी मिश्रा, जनपद सीईओ बनखेड़ी ओपी बुकाती, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एसएस कौरव, केएस गुर्जर, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी विनोद अग्रहरि, आरआर भिंडवार शामिल है।
इसी तरह ग्राम स्तरीय दल में संबंधित ग्राम / ग्राम पंचायत के पटवारी, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, एव्हीएफओ, वन रक्षक, चौकीदार, कोटवार एवं किसान बंधु शामिल हैं।
उक्त त्री स्तरीय दल टिड्डी दल के संभावित प्रकोप की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सौंपे गये कार्यो का उचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे।